Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsMan Attacked and Threatened in Bagheda Khurd Village Case Registered
जानलेवा हमला करने वाले चार अज्ञात पर केस
Mirzapur News - जिगना के बघेड़ा खुर्द गांव में लालचंद बिंद ने तीन-चार अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट और जान से मारने की धमकी का मामला दर्ज कराया है। यह घटना शनिवार रात तब हुई जब वह शौच के लिए सीवान गए थे। हमलावरों ने...
Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरMon, 14 April 2025 03:24 AM

जिगना। थाना क्षेत्र के बघेड़ा खुर्द गांव के मिसिर पट्टी मजरा गांव निवासी लालचंद बिंद पुत्र देवी शंकर ने तीन-चार अज्ञात लोगों पर मारपीट कर घायल करने तथा जान से मारने की धमकी का मामला दर्ज कराया है। बताया कि शनिवार की रात नौ बजे वह सीवान में शौच के लिए गए थे। उसी दौरान हमला किया गया। हमलावरों ने जान से मारने की धमकी दी। इस दौरान उनका मोबाइल व पैसा भी गायब हो गया। थाना प्रभारी अभय सिंह ने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।