खेत से लहसुन की फसल खोद ले गए चोर
Lakhimpur-khiri News - ईसानगर थाना क्षेत्र के हसनापुर गांव में एक किसान के खेत से चोरों ने लहसुन चुराया। जब किसान दुर्गेश त्रिवेदी खेत की ओर आए, तो चोरों ने लहसुन की बोरी गन्ने के खेत में फेंक दी और भाग गए। किसान ने पुलिस...

खमरिया। ईसानगर थाना क्षेत्र के हसनापुर गांव में किसान के खेत से चोर लहसुन खोद ले गए। इस बीच किसान को आता देख चोरों ने लहसुन की बोरी पड़ोस के गन्ने के खेत में फेक दी और भाग निकले। किसान ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। हसनापुर गांव के किसान दुर्गेश त्रिवेदी ने 3 बीघे में गन्ने के साथ लहसुन की खेती की थी। बीती रात करीब साढ़े 9 बजे गांव के ही अशोक पुत्र रमाकांत व शिवम पुत्र सेवकराम दुर्गेश के खेत से चोरीकर लहसुन खोद रहे थे तभी अचानक किसान दुर्गेश को आता देख चोरों ने लहसन की बोरी पड़ोस के गन्ने के खेत में फेक दी और भाग निकले। किसान दुर्गेश के तलाश करने पर करीब 40 किलो लहसुन की बोरी पड़ोस के गन्ने के खेत से बरामद हो गयी। जिसकी शिकायत किसान ने 112 पर की और थाने में तहरीर भी दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।