Evening Bus Services to Start Soon for Rampur Roadways Passengers शाम के समय भी होगा बसों को संचालन, तैयार होने लगी योजना, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsEvening Bus Services to Start Soon for Rampur Roadways Passengers

शाम के समय भी होगा बसों को संचालन, तैयार होने लगी योजना

Rampur News - रामपुर रोडवेज के यात्रियों के लिए राहत की खबर है। अब शाम के समय भी बसों का संचालन किया जाएगा। यात्रियों की समस्याओं को उजागर करने के बाद, रामपुर डिपो ने इस दिशा में योजना बनाई है। जल्द ही यात्रियों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरMon, 14 April 2025 03:25 AM
share Share
Follow Us on
शाम के समय भी होगा बसों को संचालन, तैयार होने लगी योजना

रामपुर रोडवेज से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। रामपुर रोडवेज से अब शाम के समय भी बसों को संचालन किया जाएगा। इसको लेकर योजना बनाई जा रही है।जिसके बाद जल्द ही शाम के समय बसों में यात्री सफर करते नजर आएंगे। हिन्दुस्तान ने दस जनवरी को बोले रामपुर की शुरूआत की थी। इस बोले रामपुर के तहत लोगों के बीच जाकर उनकी समस्या को उजागार किया जा रहा है। रविवार को बोले रामपुर में बस अड्डे पर बदहाली से यात्रियों की बढ़ी परेशानी के नाम से अंक प्रकाशित हुआ था। इस अंक में यात्रियों ने सबसे बड़ी समस्या शाम के समय बसें न मिलना बताई थी। जिसमें यात्रियों ने कहा था कि रामपुर डिपो से शाम के समय बसों का संचालन नहीं होता है।जिस कारण दूसरे डिपो की बसों या डग्गामार का सहारा लेना पड़ता है। इसमें यात्रियों की मांग थी कि रामपुर डिपो से भी शाम के समय बसों को संचालन किया जाए। इस अंक के प्रकाशित होने के बाद रामपुर डिपो ने एक अहम कदम उठाया है। इसके तहत अब शाम के समय भी यात्रियों को बसों की सुविधा दी जाएगी। स्टेशन प्रभारी ममता ने बताया कि यात्रियों की परेशानी को देखते हुए अहम कदम उठाया जा रहा है। शाम के समय भी बसों के संचालन के लिए योजना तैयार की जा रही है। जल्द ही शाम के समय भी बसों का संचालन किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।