Blood Donation Camp Organized by Marwari Women s Committee in Pupuri दो दर्जन रक्तवीरों ने किया रक्तदान, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsBlood Donation Camp Organized by Marwari Women s Committee in Pupuri

दो दर्जन रक्तवीरों ने किया रक्तदान

पुपरी में अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति ने स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। लगभग दो दर्जन लोगों ने रक्तदान किया। शिविर का उद्घाटन नीरज गोयनका, डॉ. मयंक कुमार और अन्य सदस्यों द्वारा किया गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीMon, 14 April 2025 03:25 AM
share Share
Follow Us on
दो दर्जन रक्तवीरों ने किया रक्तदान

पुपरी। अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति शाखा पुपरी द्वारा केजरीवाल सदन में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। अध्यक्षा गीता जालान व संचालन मधुलिका अग्रवाल ने किया। इसमें लगभग दो दर्जन रक्तवीरों ने रक्तदान किया। शिविर का उद्घाटन जिला रक्तदाता समूह के टीम लीडर नीरज कुमार गोयनका, डॉ. मयंक कुमार, मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष अजय टिबरेवाल, सुशील केजरीवाल, संदीप डालमिया के द्वारा दीप प्रज्वलित व फीता काटकर किया गया। समिति की अध्यक्षा गीता जालान ने कहा कि आपका एक यूनिट ब्लड एक व्यक्ति को जीवन देता है। टीम लीडर नीरज गोयनका ने कहा कि ब्लड बैंक में पुपरी के रक्तदानियों का अहम भूमिका है। मारवाड़ी महिला समिति पुपरी के सदस्यों के परस्पर सहयोग से रक्तदान शिविर आयोजित करना गर्व की बात है। कार्यक्रम को समिति के नीलम केजरीवाल, अंजू जोशी, ललिता बाजोरिया, सविता बाजोरिया, संगीता सुन्दरका, भावना बुबना आदि ने सम्बोधित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।