चान्दन पुलिस ने अभियान में देशी कट्टा के साथ वांछित अपराधी को किया गिरफ्तार
चान्दन ( बांका )। निज प्रतिनिधि चान्दन ( बांका )। निज प्रतिनिधि पुलिस अधीक्षक बांका उपेन्द्र नाथ वर्मा के निर्देश पर शनिवार की शाम चांदन पुलिस ने विश

चान्दन (बांका), निज प्रतिनिधि। पुलिस अधीक्षक बांका उपेन्द्र नाथ वर्मा के निर्देश पर शनिवार की शाम चांदन पुलिस ने विशेष अभियान चलाते हुए पाण्डेयडीह-कोरिया पथ के आरपथर के समीप चांदन थाना कांड संख्या 127/24 के वांछित अभियुक्त धनेश्वर यादव उर्फ आशीष यादव को एक देशी कट्टा के साथ धर दबोचा। जानकारी के अनुसार, शनिवार शाम अपराधियों और फरार वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष छापेमारी अभियान चलाया जा रहा था। इसी क्रम में आरपथर के समीप धनेश्वर यादव के छिपे होने की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसे एक देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार कर लिया। गौरतलब है कि 5 सितम्बर 2024 को हरकट्टा मोड़ के समीप पुलिस ने संदेह के आधार पर तीन बाइक सवार युवकों को रुकने का इशारा किया था, लेकिन वे भागने लगे। पीछा कर कोरिया गांव निवासी पप्पू यादव को पकड़ लिया गया था। पप्पू यादव की निशानदेही पर उसके घर से एक जिंदा कारतूस और एक देशी कट्टा बरामद किया गया था। युवक के मोबाइल की जांच में धनेश्वर यादव की देशी कट्टा के साथ तस्वीर भी मिली थी, जिसके बाद से वह फरार चल रहा था। पुलिस ने बताया कि धनेश्वर यादव उर्फ आशीष यादव के खिलाफ रिखिया थाना में भी आपराधिक मामला दर्ज है। इस संबंध में थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार ने बताया कि देशी कट्टा के साथ पकड़े गए अपराधी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।