Police File Case Against Husband and In-laws for Dowry Harassment and Forced Abortion दहेज उत्पीड़न में पति सहित चार पर केस दर्ज, Sonbhadra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsPolice File Case Against Husband and In-laws for Dowry Harassment and Forced Abortion

दहेज उत्पीड़न में पति सहित चार पर केस दर्ज

Sonbhadra News - दुद्धी में एक महिला ने अपने पति, सास, ससुर सहित चार लोगों के खिलाफ दहेज मांगने और गर्भपात कराने का मामला दर्ज कराया है। शादी के कुछ दिनों बाद ही ससुराल वालों ने पांच लाख रुपये की मांग की और गर्भवती...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रMon, 14 April 2025 03:24 AM
share Share
Follow Us on
दहेज उत्पीड़न में पति सहित चार पर केस दर्ज

दुद्धी। स्थानीय कोतवाली पुलिस ने महिला की तहरीर पर रविवार को पति, सास, ससुर सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी तहरीर में म्योरपुर निवासी प्रीति ने आरोप लगाया कि उसकी शादी दो दिसंबर 2023 को विशाल कुमार से कोर्ट मैरिज हुई थी। शादी के कुछ दिनों बाद ही ससुराल वालों ने पांच लाख रुपये की दहेज मांग शुरू कर दी। पैसे नहीं देने पर उसे प्रताड़ित किया जाने लगा। प्रीति के मुताबिक, जब वह गर्भवती हुई तो ससुराल वालों ने जबरन गर्भपात करा दिया। विरोध करने पर उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया गया। पीड़िता ने पति विशाल कुमार, ससुर नरेश चंद्र, सास शारदा देवी और रिश्तेदार अखिलेश पर मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर घरेलू हिंसा और दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश किया, लेकिन पति पक्ष ने समाधान से साफ इनकार कर दिया। मामले की जांच पुलिस अपने स्तर से कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।