गिरजाघरों में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन, मनाया खजूर पर्व
चक्रधरपुर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के गिरजाघरों में रविवार को मसीही समुदाय के लोगों ने खजूर पर्व मनाया। इस अवसर पर शहर के पोटका स्थित रोमन कैथोलिक क्

चक्रधरपुर, संवाददाता । चक्रधरपुर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के गिरजाघरों में रविवार को मसीही समुदाय के लोगों ने खजूर पर्व मनाया। इस अवसर पर पोटका स्थित रोमन कैथोलिक क्राइस्ट द किंग चर्च, सीएनआइ लाल गिरजा घर, न्यू बस स्टैंड स्थित जीईएल चर्च, बुढ़ीगोड़ा चर्च, लोकनाथ नगर चर्च तथा बंदगांव प्रखंड की राजापारम स्थित संत जेवियर्स चर्च आदि में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में मसीही समाज के लोग खजूर की टहनियां थामे प्रार्थना सभा में शामिल हुए। वहीं इस अवसर पर सीएनआई लाल गिरजा घर से रोमन कैथोलिक तक मसीही कतारबद्ध होकर हाथों में खजूर की डालियां लेकर पहुंचे। इसके बाद ख्रीस्त राजा चर्च में पल्ली पुरोहित, बुढ़ीगोड़ा गिरजाघर में पवित्र ग्रंथ बाइबल का पाठ किया गया। कहा कि खजूर पर्व के साथ ही पुण्य सप्ताह की शुरुआत होती है। इस दौरान प्रभु यीशु के दु:ख, मरण अवसर का स्मरण करते हैं। यह हमारे ईश्वर के शरणागत में आने का अच्छा अवसर है। ईसा मसीह के दु:ख-भोग और वापसी ही हमें नया जीवन प्रदान करता है। यह हमारे विश्वास का स्रोत है। ज्ञात हो कि खजूर रविवार या पाम संडे गुड फ्राइडे से आने वाले पहले रविवार को मनाया जाता है। यह पर्व प्रभु यीशु के यरूशलम शहर में मसीही समुदाय द्वारा स्वागत की याद में मनाया जाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।