Teenager Altamash Khan Missing for Days Found Safe After Journey Across India जयनगर से लापता किशोर सकुशल बरामद,परिजनों को सौंपी, Kodarma Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsTeenager Altamash Khan Missing for Days Found Safe After Journey Across India

जयनगर से लापता किशोर सकुशल बरामद,परिजनों को सौंपी

जयनगर के फिरोज खान का 16 वर्षीय पुत्र अल्तमश खान 9 अप्रैल को गुम हो गया था। काफी खोजबीन के बाद वह दिल्ली पहुंचा, फिर प्रयागराज, कानपुर और जोधपुर होते हुए कोडरमा स्टेशन पर पहुंचा। रेलवे पुलिस ने उसे...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाMon, 14 April 2025 02:26 AM
share Share
Follow Us on
जयनगर से लापता किशोर सकुशल बरामद,परिजनों को सौंपी

जयनगर निज प्रतिनिधि। प्रखंड के थाना मोहल्ला निवासी फिरोज खान के 16 वर्षीय पुत्र अल्तमश खान पिछले नौ अप्रैल को गुम हो गया था। इस दौरान परिजनों ने काफी खोजबीन की थी पर कुछ पता नहीं चला था। इस संबंध में थाना में परिजनों ने सनहा दर्ज कराया था। इस संबंध में अल्तमश खान से पूछने पर उसने सारी बात बताई। उसने कहा कि कोडरमा से वह गोड्डा न्यू दिल्ली ट्रेन बैठ कर दिल्ली पहुंच गया। इसके बाद दिल्ली पहुंच कर लाल किला चांदनी चौक घुमा। जब शाम हो गई, तो वो पुनः स्टेशन आ गया। स्टेशन में विकलांग व्यक्ति मिला, जो बेल्ट देकर उसको अपना झांसे में लेना चाह रहा था। लेकिन अल्तमश ने इसकी सूचना स्टेशन में मौजूद पुलिस को देने गया, तो वह विकलांग व्यक्ति भाग गया। फिर वहां से ट्रेन बैठ कर प्रयाग राज पहुंच गया। उसके कौन सा ट्रेन बैठ कर कोडरमा आना है, समझ नहीं आ रहा था। फिर वह कोई गलती से दूसरा ट्रेन बैठ कर फिर से दिल्ली पहुंच गया। दिल्ली में अबर मौलाना मिला, उसको खाना खिलाया। इसके बाद वहां से वो चला गया। फिर अल्तमश दूसरा ट्रेन बैठ कर कानपुर पहुंच गया। कानपुर में एक व्यक्ति मिला, उसका नाम पता पूछा तो बोला तुम यहां मजदूरी करो। लेकिन अल्तमश ने घर आने की बात कही। इसके बाद उस व्यक्ति ने उसे कुछ पैसे दिए। फिर ट्रेन बैठ कर जोधपुर पहुंच गया। वहां रेलवे पुलिस से कोडरमा जाने वाली ट्रेन पूछ कर जोधपुर- हावड़ा ट्रेन बैठ कर शनिवार की रात 11 बजे कोडरमा स्टेशन पहुंच गया। कोडरमा रेलवे पुलिस ने अल्तमश को अकेले प्लेटफॉर्म पर घूमते देखा, तो शक होने पर अपने पास बुलाया और फोटो का मिलान किया। इसके बाद परिजनों को सूचना देकर रविवार को सकुशल सौंप दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।