Murder Over Overpriced Alcohol Sale Dispute in Fondapur Village गजरौला में शराब के ओवररेट बिक्री के विवाद में युवक की हत्या, Amroha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsMurder Over Overpriced Alcohol Sale Dispute in Fondapur Village

गजरौला में शराब के ओवररेट बिक्री के विवाद में युवक की हत्या

Amroha News - गजरौला (अमरोहा), संवाददाता। थाना क्षेत्र के फोंदापुर गांव के पास शनिवार देर रात शराब के ओवररेट बिक्री को लेकर हुए विवाद में युवक की हत्या कर दी गई। यु

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाMon, 14 April 2025 02:22 AM
share Share
Follow Us on
गजरौला में शराब के ओवररेट बिक्री के विवाद में युवक की हत्या

थाना क्षेत्र के फोंदापुर गांव के पास शनिवार देर रात शराब के ओवररेट बिक्री को लेकर हुए विवाद में युवक की हत्या कर दी गई। युवक के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने वारसाबाद गांव के पूर्व प्रधान पति राजवीर सिंह, उसके भाई मनोज और चार अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने एक कार बरामद की है और दो आरोपियों को हिरासत में लिया है। मृतक के परिजनों का आरोप है कि विवाद के बाद आरोपियों ने बाइक से पीछा कर युवक को डंडों से पीटा और गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिसकी मौत मेरठ ले जाते समय रास्ते में हो गई। पुलिस के मुताबिक वारसाबाद गांव निवासी पूर्व प्रधान पति राजवीर सिंह की जगह पर एक शराब की दुकान खाद गुर्जर रोड पर फोंदापुर गांव के निकट है। शनिवार शाम गांव के ही योगेश जहेंद्र शराब खरीदने दुकान पर गया था, जहां ओवररेट बिक्री को लेकर उसकी दुकान के सेल्समैन से कहासुनी हो गई। उसी दौरान राजवीर भी वहां आ गया और उसने सेल्समैन का पक्ष लिया। इससे दोनों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत करा दिया।

कुछ देर बाद राजवीर व उसका भाई मनोज बाइक से थाने तहरीर देने गए। लौटते वक्त उन्हें गजरौला के खाद गुर्जर चौराहे पर योगेश का भाई प्रशांत मिल गया। आरोप है कि दोनों ने प्रशांत के साथ मारपीट की। प्रशांत ने इस बात की जानकारी परिजनों को दी। इसके बाद योगेश, उसका पिता जहेंद्र व ताऊ नरेश बाइक से थाने जा रहे थे। रास्ते में आरोपियों ने कार से उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर से नरेश घायल हो गए। योगेश ने बाइक मोड़कर दरियापुर मार्ग की ओर दौड़ाई, लेकिन आरोपियों ने पीछा कर बाइक को फिर टक्कर मार दी और उसे गिरा दिया। इसके बाद डंडों से हमला कर योगेश और उसके पिता को बुरी तरह घायल कर दिया। इस दौरान हवाई फायरिंग भी की गई, जिससे वहां मौजूद लोग सहम गए। घायल योगेश को सीएचसी ले जाया गया, जहां से हायर सेंटर रेफर किया गया, लेकिन मेरठ ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मौके से एक कार बरामद की है और दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि मृतक के पिता जहेंद्र की तहरीर पर राजवीर, मनोज और चार अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।

झगड़े को गंभीरता से लेती तो पुलिस नहीं जाती योगेश की जान

गजरौला। पूरे प्रकरण में पुलिस की लापरवाही सामने आ रही है। दरअसल पुलिस ने इस झगड़े को गंभीरता से नहीं लिया। अगर पुलिस इस झगड़े को गंभीरता से लेती तो शायद योगेश की जान नहीं जाती। शनिवार को पूर्व प्रधान पति व योगेश के बीच शराब की दुकान के निकट झगड़ा हो गया था। दोनों के बीच मारपीट भी हुई थी। खास बात तो यह है कि पूर्व प्रधान ने थाने पहुंचकर घटना की तहरीर दी थी। योगेश पक्ष के लोगों ने भी पुलिस को सूचना दी थी। इसके बाद पूर्व प्रधान पति व योगेश के छोटे भाई प्रशांत के बीच गजरौला के खाद गुर्जर मार्ग पर फिर से झगड़ा हो गया। आरोप है कि वहां खड़े प्रशांत को पूर्व प्रधान पति व उसके भाई ने पीटना शुरू कर दिया था। इसकी सूचना भी पुलिस को दी गई थी। पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से नहीं लिया। पुलिस अगर सख्ती दिखाते हुए दोनों पक्षों के लोगों को हिरासत में ले लेती तो शायद देर रात होने वाली बड़ी घटना नहीं घटती और योगेश की जान भी नहीं जाती।

पुलिस पर फोन से वीडियो डिलीट कराने का आरोप

गजरौला। डंडों से पीटे जाने पर योगेश की हालत काफी गंभीर हो गई थी। मौके पर जमा भीड़ में शामिल एक व्यक्ति ने घायल योगेश के बयानों का वीडियो बनाया जिसमें योगेश पूर्व प्रधान व उसके भाई पर पीटे जाने का आरोप लगा रहा है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने वीडियो बनाने की जानकारी हुई तो व्यक्ति से फोन लेकर पुलिस ने सबसे पहले वह वीडियो डिलीट की लेकिन इससे पहले व्यक्ति कई लोगों को वह वीडियो शेयर कर चुका था। लोगों ने पुलिस पर वीडियो डिलीट करने का आरोप लगाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।