Grenade Attack on BJP Leader s Home in Jalandhar NIA Takes Over Investigation एनआईए करेगी अमीन की मां से पूछताछ, दिल्ली बुलाया, Amroha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsGrenade Attack on BJP Leader s Home in Jalandhar NIA Takes Over Investigation

एनआईए करेगी अमीन की मां से पूछताछ, दिल्ली बुलाया

Amroha News - अमरोहा, संवाददाता। पंजाब के जालंधर में भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के घर पर ग्रेनेड से हमला करने के आरोप में जेल पहुंचे शहर निवासी युवक सैय्यदुल अमीन के

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाMon, 14 April 2025 02:26 AM
share Share
Follow Us on
 एनआईए करेगी अमीन की मां से पूछताछ, दिल्ली बुलाया

पंजाब के जालंधर में भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के घर पर ग्रेनेड से हमला करने के आरोप में जेल पहुंचे शहर निवासी युवक सैय्यदुल अमीन के पीछे छिपे चेहरों की तलाश तेज कर दी गई है। चर्चा है कि इस हमले के पीछे के नेटवर्क को ट्रेस करने के लिए अब एनआईए ने जांच की कमान संभाली है। पूछताछ के लिए सोमवार को आरोपी की बुजुर्ग मां को दिल्ली भी बुलाया गया है। एक महिला अधिकारी ने रविवार को इस संबंध में आरोपी की मां से बातचीत की है। वहीं, दूसरी तरफ चर्चा ये भी है खुफिया विभाग की एक टीम ने अमरोहा शहर में डेरा डाल रखा है, एक या दो लोगों को हिरासत में लेते हुए बीते कुछ दिनों में आरोपी के खाते से हुए लेनदेन से जुड़ी जानकारी जुटाई जा रही है।

पेशे से वेल्डिंग मिस्त्री आरोपी सैय्यदुल अमीन का परिवार शहर के मोहल्ला कटरा बख्तावर सिंह में रहता है। परिवार में सिर्फ एक बुजुर्ग मां है। वर्तमान में वह दिल्ली में रहकर शाहिदपुर इलाके में नौकरी कर रहा था। रमजान में अमीन घर पर ही था। ईद के तीसरे दिन ही वह दिल्ली गया था। इसके बाद नौ अप्रैल को घर वापस आया था। उसने अपनी मां को आधार कार्ड लेने आने की बात बताई थी। 11 अप्रैल को वह दिल्ली जाने की बात कहकर घर से चला गया था। इसके बाद पंजाब पुलिस ने दिल्ली पुलिस के सहयोग से अमीन को जसोला से गिरफ्तार कर लिया था जिसकी जानकारी परिजनों को शनिवार दोपहर में मिली थी। अब इस मामले में खुफिया एजेंसियां भी अलर्ट हो गई हैं। क्यूंकि, जालंधर पुलिस ने अमीन को भाजपा नेता के घर हुए हमले का मुख्य आरोपी बनाया है। चर्चा है कि इस मामले में आतंकी कनेक्शन जुड़े होने के शक में खुफिया एजेंसी एनआईए ने भी अपनी जांच शुरू कर दी है। सोमवार को पूछताछ के लिए अमीन की मां को दिल्ली बुलाया गया है। वहीं, चर्चा है कि खुफिया एजेंसी की एक टीम गोपनीय तरीके से अमरोहा शहर में डेरा डालते हुए भी पड़ताल शुरू की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।