खुदाई में जहां-जहां मंदिर निकलेगा, वह जगह हम लेकर रहेंगेः रामभद्राचार्य
Sambhal News - बहजोई में तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने श्रीराम कथा के दौरान कहा कि खुदाई में मिले मंदिरों की जगह हम लेंगे और किसी भी तरह का समझौता नहीं करेंगे। कथा का शुभारंभ कलश यात्रा से हुआ, जिसमें...

बहजोई। तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने श्रीराम कथा के दौरान कहा कि खुदाई में जहां जहां मंदिर निकलेगा, वह जगह हम लेकर रहेंगे। इसमें किसी भी प्रकार का कोई समझौता नहीं किया जाएगा। हम किसी को भी छेड़ना नहीं चाहते और किसी के छेड़ने पर उसे छोड़ेंगे भी नहीं। यदि कोई तमाचा मारेगा तो, हम दस थप्पड़ लगाएंगे। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम सभी के आराध्य हैं, पूजनीय हैं। हीरादेवी तोताराम कन्या इंटर कॉलेज परिसर में रविवार को शुरू हुई सात दिवसीय श्रीराम कथा के पहले दिन शुभारंभ से पहले कस्बा में कलश यात्रा निकाली गई। जिसका जगह-जगह पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने श्रीहनुमान जी के मंत्र के उच्चारण के कथा का शुभारंभ करते हुए कहा कि श्रीराम सभी के आराध्य हैं और श्रीराम की कथा बिना हनुमान जी के अधूरी है। जब पार्वती ने भगवान शिव के समक्ष भगवान श्री राम के चरित्र के संबंध में 16 प्रश्नावली प्रस्तुत की, तो भगवान शिव के सामने मानो पूरी रामचरित मानस प्रकट हो गई। भगवान शिव ने भगवान श्री राम के चरित्र का बखान करते हुए कहा कि भगवान राम का ऐसा चरित्र है, जिनका नाम लेने से ही सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। इस बीच रामचरित मानस की चौपाइयों का संगीतमय गायन किया गया। पूरा पांडाल श्रीराम भक्ति में भाव विभोर हो उठा। इस दौरान कथा में पहुंचे जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने स्वामी रामभद्राचार्य महाराज का तिलक लगाकर व पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया। कथा 19 अप्रैल तक चलेगी। इस दौरान सीएमओ डॉ. तरुण पाठक समेत पालिकाध्यक्ष राजेश शंकर राजू, विकास वार्ष्णेय, अजय कुमार नीटू, विपिन वार्ष्णेय, प्रमोद अरोरा, अवनीश कुमार नानू, गोविंदा वार्ष्णेय, हिमांशु वार्ष्णेय, अनुज हिटलर आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।