Andhra Pradesh Revives Amaravati Project as New Capital PM Modi Invited for Groundbreaking Ceremony अमरावती परियोजना के भूमि पूजन के लिए पीएम को न्योता, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsAndhra Pradesh Revives Amaravati Project as New Capital PM Modi Invited for Groundbreaking Ceremony

अमरावती परियोजना के भूमि पूजन के लिए पीएम को न्योता

आंध्र प्रदेश ने अमरावती नगर परियोजना पर काम शुरू कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भूमि पूजन के लिए निमंत्रण दिया गया है। यह परियोजना 2019 से निष्क्रिय थी, लेकिन अब 65000 करोड़ रूपये की लागत से...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 13 April 2025 05:06 PM
share Share
Follow Us on
अमरावती परियोजना के भूमि पूजन के लिए पीएम को न्योता

विजयवाड़ा, एजेंसी आंध्र प्रदेश ने नई राजधानी के रूप में अमरावती नगर परियोजना पर काम शुरू कर दिया है। परियोजना के भूमि पूजन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निमंत्रण दिया गया है।

अमरावती को आंध्र प्रदेश की नई राजधानी के रूप में विकसित किया जाना है। लेकिन परियोजना 2019 से 2024 के बीच पूरी तरह निष्क्रिय पड़ी रहने की वजह से यह काम अधर में लटका हुआ था।

अब प्रदेश में चंद्रबाबू नायडू की सरकार ने परियोजना को पुनर्जीवित करते हुए 65000 करोड़़ रूपये की अमरावती नगर परियोजना पर काम शुरू कर दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कृष्णा नदी के तट पर बसने वाली इस परियोजना के भूमि पूजन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को न्योता भेजा गया है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि उन्होंने यह निमंत्रण स्वीकार किया है या नहीं। अमरावती को एक ऐसी राजधानी के रूप में विकसित करने की योजना है जो दुनियाभर से कुशल प्रवासियों, उद्योगों, पेशेवरों और व्यवसायों को आकर्षित कर सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।