जलियांवाला बाग के शहीदों को श्रद्धांजलि दी
जालियांवाला बाग नरसंहार के अमर बलिदानियों को पछवादून विकास मंच द्वारा भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। वक्ताओं ने कहा कि इस घटना से पूरे देश में आक्

जलियांवाला बाग नरसंहार के अमर बलिदानियों को पछवादून विकास मंच की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की गई। वक्ताओं ने कहा कि इस घटना से पूरे देश में आक्रोश फैल गया। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने अंग्रेजी हुकूमत को देश से उखाड़ फेंकने के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने का सकंल्प लिया। मंच संयोजक अतुल शर्मा ने कहा कि जलियांवाला बाग हत्याकांड भारत के स्वतंत्रता संग्राम के मुख्य घटनाओं में से एक है। यह घटना 13 अप्रैल 1919 को अमृतसर के निकट जलियांवाला बाग में घटी थी। इस घटना में ब्रिटिश सैनिकों ने निहत्थे भारतीयों पर गोलियां चलाकर सैकड़ों लोगों को मार दिया था। इस हृदय विदारक घटना को जनरल डायर के आदेश पर अंजाम दिया गया था। बताया कि वीर ऊधम सिंह ने 21 साल बाद जनरल डायर को मार कर इस घटना का बदला लिया था। जलियांवाला बाग के हृदय विदारक नरसंहार में बलिदान देने वाले समय अमर शहीदों को श्रद्धांजलि देना प्रत्येक भारतीय का दायित्व है, जिन्होंने अपने प्राणों का बलिदान किया तथा भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की लो को बुझने नहीं दिया। इस दौरान मंच के वरिष्ठ सदस्य मुकेश राज, आमोद शर्मा, भूपेंद्र सिंह, मोहन खत्री, कै.एचएस जग्गी, वीर सिंह राणा, अमन बिजल्वाण, राकेश कुमार, सुरेश कुमार, अशरफ अली, होशियार सिंह, चंद्रशेखर आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।