Chiliyanola Feeder Power Outage Causes Night of Darkness for Municipal Residents बिजली घर में खराबी से अंधेरे में रहे चिलियानौला के लोग, Almora Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsAlmora NewsChiliyanola Feeder Power Outage Causes Night of Darkness for Municipal Residents

बिजली घर में खराबी से अंधेरे में रहे चिलियानौला के लोग

चिलियानौला फीडर के बिजली घर में खराबी के कारण शनिवार रात नगर पालिका क्षेत्र के लोग अंधेरे में रहे। ऊर्जा निगम ने रात भर फॉल्ट ढूंढा, लेकिन सफलता नहीं मिली। सुबह रिले में खराबी पाई गई। वैकल्पिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाSun, 13 April 2025 05:24 PM
share Share
Follow Us on
बिजली घर में खराबी से अंधेरे में रहे चिलियानौला के लोग

चिलियानौला फीडर के बिजली घर में खराबी आने से नगर पालिका क्षेत्र के लोगों को शनिवार की रात अंधेरे में गुजारनी पड़ी। ऊर्जा निगम के लोग रात भर फॉल्ट ढूंढने में रहे, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। सुबह बिजली घर के रिले में खराबी मिली। इसके बाद पालिका को कारचूली फीडर से जोड़ वैकल्पिक व्यवस्था बनानी पड़ी। शनिवार को दिन भर बिजली की आंख मिचौली चलती रही। शाम के वक्त चार बजे पूरी बिजली गुल हो गई। लोग रात भर बिजली का इंतजार करते रहे। लेकिन बिजली नहीं आई। यूपीसीएल के कर्मचारी रात भर बिजली की लाइनों को चेक करते रहे, लेकिन फॉल्ट नहीं मिला। बता दें कि चिलियानौला की लाइन जंगलों के बीच से होकर गुजरती है, हल्की आंधी में भी लाइन में टहनी गिरने से कई बार बिजली गुल हो जाती है। जिस कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। शनिवार की रात भी बिजली नहीं होने के कारण लोगों को खासी परेशानी हुई। मोबाइल चार्ज करने में दिक्कतें आई। बच्चों का पठन पाठन प्रभावित रहा।

शनिवार शाम चार बजे बिजली घर के रिले में खराबी आ गई थी। इस कारण आपूर्ति बाधित हुई। सोमवार को मिस्त्री बुलाया गया है। फिलहाल चिलियानौला पालिका को कारचूली फीडर से जोड़ा गया है।

भाष्कर पांडेय, अवर अभियंता यूपीसीएल ताड़ीखेत।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।