Suryahi Festival Celebrated with Devotion in Bengalabad Rituals and Traditions श्रद्धा और भक्तिभाव के साथ मनाया गया सूर्याही पर्व, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsSuryahi Festival Celebrated with Devotion in Bengalabad Rituals and Traditions

श्रद्धा और भक्तिभाव के साथ मनाया गया सूर्याही पर्व

बेंगाबाद में सूर्य उपासना का सूर्याही पर्व श्रद्धा और भक्तिभाव के साथ मनाया गया। यह पर्व हर पांच वर्षों में आता है और इसमें भगवान सूर्य की पूजा की जाती है। पर्व के अंतिम दिन सफेद बकरे की बलि दी जाती...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहSun, 13 April 2025 05:24 PM
share Share
Follow Us on
श्रद्धा और भक्तिभाव के साथ मनाया गया सूर्याही पर्व

बेंगाबाद, प्रतिनिधि। बेंगाबाद प्रखंड के भंवरडीह सहित कई अन्य गांवों में रविवार को श्रद्धा और भक्तिभाव के साथ सूर्य उपासना का सूर्याही पर्व मनाया गया। इस पर्व को लेकर श्रद्धालु भक्तिभाव में डूबे रहे। सूर्याही व्रतधारी तारणी महतो, तारा देवी आदि ने इस पर्व की परंपरा के बारे मे जानकारी देते हुए कहा कि सूर्याही का यह पर्व प्रत्येक पांच वर्षों मे एक बार आता है। इसमें भी भगवान सूर्य की उपासना की जाती है। सूर्याही पर्व में तीन दिनों तक पूरे नियम और निष्ठा का पालन करना पड़ता है। कहा कि नहाय खाय के साथ पर्व की शुरुआत की जाती है और खरना आदि के नियमों का पालन होता है। सूर्य उपासना के इस पर्व के मौके पर सुख समृद्धि और स्वस्थ्य जीवन की भगवान सूर्य से कामना की जाती है। महिलाएं एक-दूसरे को सिंदूर लगाकर अखंड सुहाग की कामना करती है। मान्यता है कि उपवास के दिन तालाब, पोखर में अस्ताचल गामी सूर्य भगवान की पूजा आराधना के बाद दूसरे दिन घर आंगन के तुलसी पिंड के पास उदयमान सूर्य भगवान को अर्ध्य अर्पित किया जाता है और बलि दी जाती है।

सफेद बकरे की बलि की है परंपरा : पांच वर्षों में एक बार होने वाले सूर्याही पर्व के अंतिम दिन सफेद बकरे की बलि देने की परंपरा रही है। यह परंपरा आज भी लोग मनाते आ रहे हैं। पर्व के मौके पर दूरदराज से नाते रिश्तेदार भी पहुंचते हैं और इस पर्व में शामिल होते हैं। जिससे गांव मे काफी भीड़ हो जाती है। बकरे की बलि के बाद पका हुआ मटन लोग प्रसाद के तौर पर ग्रहण करते हैं। सूर्याही पर्व को लेकर गांवों में भारी उत्साह का माहौल बना हुआ था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।