बैसाखी पर्व पर सीआरपीएफ कैंप गुरुद्वारा में लंगर का आयोजन
लातेहार में बैशाखी पर्व पर सीआरपीएफ 11वीं बटालियन द्वारा लंगर का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। गुरुद्वारा के ग्रंथी ने बैसाखी के महत्व पर प्रकाश डाला, जो सिख धर्म में एक...

लातेहार प्रतिनिधि। सदर प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में बैशाखी पर्व पर सीआरपीएफ 11वीं बटालियन के गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के द्वारा रविवार को लंगर का आयोजन किया गया। जहां बड़ी संख्या मे लोगों ने लंगर में पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया। मौके पर गुरूग्रंथी सरदार गुरमीत सिंह ने बैसाखी पर्व के उद्देश्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला। कहा कि बैसाखी के दिन ही दशम गुरु गोविंद सिंह ने आनंदपुर साहिब में वर्ष 1699 में खालसा पंथ की स्थापना की थी।सिख धर्म में बैसाखी का अध्यात्मिक महत्व है। जीवन में हमेशा नेकी एवं बदी की लड़ाई चलती रहती है। बैसाखी के दिन गुरु गोबिंद सिंह ने अपने शिष्यों को बुराई से दूर रह कर नेकी के रास्ते पर चलने की शिक्षा दी थी। इससे पहले श्री सिंह ने गुरुवाणी एवं पूज अर्चना किया गया। मौके पर सीआरपीएफ 11 बटालियन के कमाडेंट यादराम बुनकर, गुरूद्वारा प्रबंधक समिति के सदस्य प्रकाश मलान, बाबा हरपाल सिंह, बाबा सुरजीत सिंह, सरदार सुरिंदर सिंह गौरवदीप मलान, सरदार गुरमीत सिंह, पीतावस पांडा, सोमनाथ यादव, मुकेश कुमार सिंह, विश्वकर्मा सूबेदार साहब समेत काफी संख्या मे लोग शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।