गंगा सफाई अभियान में लगे सफाईकर्मी हुए सम्मानित
Muzaffar-nagar News - गंगा सफाई अभियान में लगे सफाईकर्मी हुए सम्मानित

शुकतीर्थ में निर्मल गंगा-अविरल गंगा हेतु डा.राजीव कुमार द्वारा शपथ दिलाई गयी। साथ ही गंगा स्वच्छता अभियान गंगा घाट पर चलाया गया। शुक्रतीर्थ में एसडीएम जानसठ जयेंद्र सिंह द्वारा प्रत्येक रविवार को निरन्तर विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है।। इस अभियान में उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की माननीय सदस्य सपना कश्यप द्वारा प्रतिभाग किया गया। एसडीएम जयेन्द्र सिंह एवं तहसीलदार सतीश चंद बघेल द्वारा माननीय सदस्य को पगड़ी एवम पटका भेंटकर अभिनंदन किया गया। इसके अंतर्गत गंगा के घाटों पर तथा शुक्रतीर्थ आबादी क्षेत्र में साफ सफाई कराई गई।गंगा सफाई अभियान मे लगे सफाईकर्मियों को फूलमाला पहनाकर एवम उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया। गंगा सफाई अभियान में एएनएम ट्रेनिंग सेंटर की ट्रेनीज द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई।बाल कल्याण समिति सदस्य डॉ राजीव कुमार द्वारा उपस्थित सभी को निर्मल एवम अविरल गंगा हेतु गंगा स्वच्छता शपथ दिलाई गई। इस अभियान में जानसठ तहसीलदार सतीश चंद्र बघेल, ग्राम प्रधान व अन्य के द्वारा प्रतिभाग किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।