आर्य कन्या महाविद्यालय में कार्यशाला में दी जानकारी
Hardoi News - हरदोई में आर्य कन्या महाविद्यालय में रोजगार सलाहकार प्रकोष्ठ और इमार्टिकस लर्निंग एंड प्लेसमेंट कंपनी द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता सत्य प्रकाश ने रिटेल बैंकिंग के प्रशिक्षण कोर्सेज...

हरदोई। आर्य कन्या महाविद्यालय परिसर में रोजगार सलाहकार प्रकोष्ठ एवं इमार्टिकस लर्निंग एंड प्लेसमेंट कंपनी के संयुक्त तत्वावधान में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। नीता आर्या ने बताया कि वर्तमान दौर में मात्र डिग्री धारक होना ही रोजगार की गारंटी नहीं है। छात्र जब तक किसी विशेष विधा में पारंगत नहीं होते अथवा उसका प्रशिक्षण प्राप्त नहीं करते तब तक रोजगार का प्राप्त होना संभव नहीं। कार्यशाला में मुख्य वक्ता सत्य प्रकाश ने छात्राओं को स्नातक के पश्चात रिटेल बैंकिंग क्षेत्र में विभिन्न प्रशिक्षण कोर्सेज की जानकारी दी। साथ ही अपनी संस्था द्वारा उसकी चयन प्रक्रिया से अवगत कराया गया। लगभग डेढ़ घंटे की इस कार्यशाला में स्नातक और परास्नातक स्तर की छात्राओं ने प्रतिभाग किया। उत्साह पूर्वक इस चयन प्रक्रिया के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया। प्रभारी प्राचार्या डॉ.सुमन वर्मा ने छात्राओं से अधिक से अधिक संख्या में एलिजिबिलिटी टेस्ट में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।