Tragic Collision Between Tractor-Trolley and Auto in Babu Garh Four Injured ट्रैक्टर ट्राली से भिड़ा आटो, दो महिला समेत चार घायल, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsTragic Collision Between Tractor-Trolley and Auto in Babu Garh Four Injured

ट्रैक्टर ट्राली से भिड़ा आटो, दो महिला समेत चार घायल

Hapur News - घायलों को पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती भर्ती बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग नौ पर हुआ हादसा फोटो संख्या- 35-36 हापुड़ संवाददाता। बाबू

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Sun, 13 April 2025 06:45 PM
share Share
Follow Us on
ट्रैक्टर ट्राली से भिड़ा आटो, दो महिला समेत चार घायल

बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग नौ पर कुचेसर चौपला के पास ट्रैक्टर ट्राली और आटो की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में आटो में सवार दो महिला समेत चार लोग घायल हो गए। दुर्घटना में आटो के परखच्चे उड़ गए। घायलों को गंभीर हालत में पुलिस ने आनन फानन में गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर को एक आटो कुचेसर रोड चौपला की ओर से आ रहा था। जैसे ही वह कुचेसर चौपला के पास जितेंद्र शिवा ढाबे के पास पहुंचा तो डिवाइडर साफ कर रहे रहे कर्मचारियों के साथ चल रहे ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गया। हादसा इतना जबरदस्त था कि आटो के परखच्चे उड़े गए और उसमें सवार लोगों में चीख पुकार मच गई। आनन फानन में आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को दुर्घटना की सूचना दी।

दुर्घटना की सूचना मिलते ही बाबूगढ़ थाना प्रभारी विजय गुप्ता पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को आटो से निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। थाना प्रभारी ने बताया कि घायलों में हाफिजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम नान निवासी सुभाष, हसनपुर जनपद सहारनपुर निवासी संजय, शाहदरा दिल्ली निवासी आशा, ब्रहमपुरी मेरठ निवासी पूजा देवी हैं। घायलों के परिजन को हादसे की सूचना दे दी है। मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो भी दोषी पाया गया उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।