जसपुर में एसएसपी के दरबार में छाया रहा नशे का मुद्दा
एसएसपी मणिकांत मिश्रा के जन संवाद कार्यक्रम में नशे का मुद्दा प्रमुखता से उठा। एसएसपी ने इस पर अभियान चलाकर कार्रवाही करने का भरोसा दिलाया है।
जसपुर, संवाददाता । एसएसपी मणिकांत मिश्रा के जन संवाद कार्यक्रम में नशे का मुद्दा प्रमुखता से उठा। एसएसपी ने इस पर कार्रवाई का भरोसा दिया। वहीं, पालिकाध्यक्ष नौशाद सम्राट ने बाजार चौकी के सामने से रोजाना होने वाली चेकिंग को बंद करने की मांग रखी। रविवार को महुआडाबरा के पीएम श्री नेहरू राइंका में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में एसएसपी ने समस्याएं सुनी। समस्याओं के निराकरण के लिए लोगों से सुझाव मांगे। इस दौरान अखलाक एडवोकेट ने नशे पर रोक लगाने, स्मैक की बिक्री को बंद कराने को पत्र सौंपा। लोगों ने कच्ची शराब एवं सूखा नशे की बिक्री पर रोक लगाने को कहा। भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज पाल ने कहा कि जसपुर कोतवाली क्षेत्र यूपी के जनपद बिजनौर, मुरादाबाद की सीमाओं से सटा है। इस लिहाज से कोतवाली में उप निरीक्षकों की संख्या बढ़ाई जाये। कहा कि नशा खोरी रोकने को प्रत्येक गांव, मोहल्ले में 10-10 लोग टीम बनाकर शराब, स्मैक व अन्य नशीले पदार्थ बेचने वालों पर नजर रखें। साथ ही उन्हें गलत काम बंद करने को प्रेरित करें। इससे यह लोग स्वयं ही इस गलत काम को छोड़ने को मजबूर हो जाएंगे। यदि यह नहीं मानते हैं तो पुलिस उस पर कानूनी कार्यवाही करेगी। यहां सीओ दीपक कुमार, कोतवाल जगदीश ढकरियाल, एसएसआई जावेद मलिक, पूर्व विधायक डॉ. शैलेंद्र मोहन सिंघल, प्रीतम सिंह, निकेश अग्रवाल, सनी पधान, तरुण गहलोत, फखरूददीन प्रधान, रोबी पधान, नफीस मेंबर, मोनू ठेकेदार, जुबैद, वसीम राही, आकिब आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।