शक्तिफार्म के सुरेंद्र नगर में भव्य शिव बारात निकाली
सुरेंद्र नगर के जय बाबा तारकनाथ धाम मंदिर में आयोजित पांच दिवसीय महोत्सव में भगवान शिव का विवाह अनुष्ठान संपन्न हुआ। भव्य शिव बारात में साधु-सन्यासियों और बच्चों ने भाग लिया। भक्तों ने नृत्य करते हुए...

शक्तिफार्म, संवाददाता। सुरेंद्र नगर स्थित जय बाबा तारकनाथ धाम मंदिर में आयोजित पांच दिवसीय महोत्सव में रविवार को भगवान शिव विवाह अनुष्ठान संपन्न हुआ। इससे पहले नगर में भव्य शिव बारात निकाली गई। इसमें साधु-सन्यासियों सहित भूत-पिशाच बने बच्चों ने बराती बनकर भाग लिया। विभिन्न सांस्कृतिक आयोजनों के बीच शिव बारात निकाली गई, जो संपूर्ण नगर का भ्रमण करते हुए वापस तारकनाथ धाम पहुंची। इस दौरान बारात में शामिल सैकड़ों शिव भक्तों ने हर हर महादेव, हर भोले बाबा के भजन पर नृत्य करते हुए वातावरण को शिवमय बनाया। वहीं, शिव बारात में बाल रूप में छोटे-छोटे बच्चों ने भगवान शिव और माता पार्वती का रूप धारण कर भक्तों को मंत्रमुग्ध किया। भगवा टोली के साथ नगर के मुख्य चौक से निकली शिव बारात का व्यापारियों ने स्वागत किया। भगवान शिव और माता पार्वती के साथ हनुमान, नारद और काली माता सहित विभिन्न देवी-देवताओं की झांकियां भी आकर्षण का केंद्र रहीं। गाजे-बाजे के साथ निकली बारात में भक्तों ने गुलाल उड़ाकर शिव पूजा महोत्सव धूमधाम से मनाया। इस दौरान पुलिस प्रशासन भी तैनात रहा। यहां चेयरमैन सुमित मंडल, ग्राम प्रशासक राजा हालदार, पूजा कमेटी अध्यक्ष देवाशीष पोद्दार, रंजीत हालदार, मोहित मंडल, गणेश सरकार, रविंद्र अग्रवाल, कानू सरकार, परेश मंडल, संजीत विश्वास, अंकुश हालदार, मनोज विश्वास, विक्रम सिंह भंडारी, अंकित दास मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।