कटिहार : तेज आंधी एवं बारिश से मक्का एवं केले के फसल भारी नुकसान
डंडखोरा में तेज आंधी और बारिश से कई गांवों में टिन और फुस के घरों को नुकसान हुआ है। मक्का और केले के पौधों को अधिक क्षति पहुंची है। विद्युत तार टूटने से बिजली की आपूर्ति बाधित हो गई है। गेहूं की फसल...

डंडखोरा, संवाद सूत्र प्रखंड क्षेत्र में देर रात आई तेज आंधी और बारिश से कई गांव में टिन, व फुस के घर काफी नुकसान पहुंचा है। आंधी की वजह से प्रखंड क्षेत्र में मक्का एवं केले के पौधों का काफी नुकसान पहुंचा है। हवा इतनी तेज थी की कई जगह विद्युत के तार टूटकर गिर गए हैं। तो जिससे विद्युत पूरी तरह बाधित है। प्रखंड क्षेत्र में मक्के की खेती बृहत पैमाने होती है ।और तेज आँधी की वजह से कई किसानों के मकई के पौधे टूट कर गिरे हैं तो कई झुक कर जमीन छू रही है। हालांकि गेहूं की खड़ी फसलों को इस आंधी बारिश से नुकसान नहीं के बराबर हुए हैं। गेहूं की फसल की कटाई एवं तैयारी में अब 4 से 5 दोनों का समय लग सकता है। क्योंकि जब तक पूर्णतः पौधा सूख नहीं जाएगा तब तो इनकी कटाई नहीं हो सकेगी। रायपुर पंचायत के कौशल लाल चौहान पप्पू कुमार मंडल का टीन का घर तेज आंधी के कारण टूटकर बिखर गया है तो वही मक्के की फसल को व्यापक नुकसान हुआ।किसान कन्हैया प्रसाद मंडल ,सुकून विश्वास ने कहा कि मक्के का पौधा में आंधी का ज्यादा असर हुआ है खेत का आधा से ज्यादा पौधा टूटकर गिर चुका है। मक्के का पौधा झुका है अब सूख जाएगा जिससे उसमें फलन होने की संभावना नहीं के बराबर है। मकई के दाना का वजन भी काफी कम होगा। केले के पौधे को भी नुकसान पहुंचा है बीच से ही टूट कर के लेकर पौधे गिर गया है जिससे वह पूरी तरह बर्बाद हो गया केले की किसानों को इस आंधी से भारी नुकसान पहुंचा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।