Weekly Parade Held at Kumar Khand Police Station to Enhance Crime Control मधेपुरा: रात्रि गश्त को प्राथमिकता दें और क्षेत्र में मुस्तैदी से करें ड्यूटी, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsWeekly Parade Held at Kumar Khand Police Station to Enhance Crime Control

मधेपुरा: रात्रि गश्त को प्राथमिकता दें और क्षेत्र में मुस्तैदी से करें ड्यूटी

कुमारखंड थाना परिसर में रविवार को साप्ताहिक परेड का आयोजन किया गया। थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने ग्रामीण पुलिस से क्षेत्र की स्थिति का जायजा लिया और अपराध नियंत्रण पर ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 13 April 2025 05:26 PM
share Share
Follow Us on
मधेपुरा: रात्रि गश्त को प्राथमिकता दें और क्षेत्र में मुस्तैदी से करें ड्यूटी

कुमारखंड,निज संवाददाता। कुमारखंड थाना परिसर में रविवार को साप्ताहिक परेड का आयोजन किया गया। परेड के दौरान थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने सबसे पहले सभी ग्रामीण पुलिस के साप्ताहिक परेड का निरीक्षण किया और उसके बाद सभी ग्रामीण पुलिस से उनके क्षेत्र की स्थिति का जायजा लिया। थानाध्यक्ष ने बारी-बारी से सभी से क्षेत्र में अपराध की स्थिति, आपराधिक गतिविधियों और अन्य आवश्यक जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने सभी ग्रामीण पुलिस को रात्रि गश्त पर ज्यादा जोर देने और दिन में जहां जिनकी ड्यूटी लगाई जा रही है वहां पर तैनात रहने का सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी अपने क्षेत्र में पूरी तरह से मुस्तैद हो कर अपराध नियंत्रण पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह से काम में लापरवाही बरतने वाले पर सख्त कार्रवाई होगी। मौके पर

एसआई गणेश पासवान, श्रीनारायण पाठक,

एएसआई राकेश कुमार,

ग्रामीण पुलिस पंकज कुमार, संजय कुमार, प्रिंस कुमार, अमला देवी, प्रियंका देवी, संतोष कुमार, अनमोल कुमार, राजेंद्र शर्मा, प्रभाष कुमार, संजीव कुमार, पांडव कुमार, संगीत कुमार, अनिल कुमार सहित सभी 24 ग्रामीण पुलिस मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।