Yashasvi Jaiswal score 75 runs in 47 balls vs Royal Challengers Bengaluru for Rajasthan Royals on slower pitch of Jaipur जयपुर में यशस्वी जायसवाल का हल्ला बोल, RCB के खिलाफ खेली तूफानी पारी, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Yashasvi Jaiswal score 75 runs in 47 balls vs Royal Challengers Bengaluru for Rajasthan Royals on slower pitch of Jaipur

जयपुर में यशस्वी जायसवाल का हल्ला बोल, RCB के खिलाफ खेली तूफानी पारी

  • जयपुर में राजस्थान रॉयल्स के ओपनर यशस्वी जायसवाल का हल्ला बोल देखने को मिला। स्लोअर साइड वाली पिच पर RCB के खिलाफ उन्होंने तूफानी पारी खेली। 47 गेंदों में यशस्वी 75 रनों की पारी खेलकर आउट हुए।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 13 April 2025 05:16 PM
share Share
Follow Us on
जयपुर में यशस्वी जायसवाल का हल्ला बोल, RCB के खिलाफ खेली तूफानी पारी

राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ संघर्ष कर रहे थे, लेकिन ओपनर यशस्वी जायसवाल को धीमी पिच से कोई फर्क नहीं पड़ा। यशस्वी जायसवाल ने आरसीबी के गेंदबाजों के खिलाफ हल्ला बोला। यशस्वी जायसवाल ने पहले तो 35 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर ताबड़तोड़ 75 रनों की पारी खेलकर वे पवेलियन लौटे। उन्हीं की इस दमदार पारी की बदौलत टीम ने एक अच्छा स्कोर जयपुर की इस धीमी रहती पिच पर बनाया। आरसीबी के सामने जीत के लिए राजस्थान ने 174 रनों का लक्ष्य रखा है।

यशस्वी ने 7 चौके और 1 छक्के की मदद से अपना सीजन का दूसरा अर्धशतक पूरा किया था। इस पारी को उन्होंने आगे बढ़ाया। अर्धशतक तक उनका स्ट्राइक रेट 142.86 का था, जो पारी के अंत में 159.57 का हो गया। वे 47 गेंदों में 10 चौके और 2 छक्कों की मदद से 75 रन बनाने में सफल रहे। अन्य कोई बल्लेबाज राजस्थान रॉयल्स के लिए 35 से ज्यादा रन नहीं बना पाया। संजू सैमसन ने यशस्वी के साथ मिलकर सधी शुरुआत तो दिलाई, लेकिन वे भी नीची रहती गेंद पर स्टंप आउट होकर पवेलियन लौट गए।

ये भी पढ़ें:LIVE: राजस्थान रॉयल्स ने RCB को दिया 174 रनों का लक्ष्य, यशस्वी ने बनाए 75 रन

राजस्थान के लिए 35 रनों की पारी ध्रुव जुरेल ने खेली। वे भी शुरुआत में संघर्ष कर रहे थे और उनका कैच भी छूटा। वहीं, रियान पराग ने 30 रन बनाए। शिमरोन हेटमायर से उम्मीद थी, लेकिन वे 8 गेंदों में 9 ही रन बना सके। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू यानी आरसीबी की ओर से एक-एक विकेट क्रुणाल पांड्या, जोश हेजलवुड, भुवनेश्वर कुमार और यश दयाल को मिला। अन्य गेंदबाज खाली हाथ रहे। आरसीबी के सामने जीत के लिए 174 रनों का लक्ष्य है, जो इस पिच पर काफी मुश्किल होगा। जैसी पिच पहली पारी में रही है। वैसी ही रहती है तो फिर राजस्थान के गेंदबाज कहर बरपा सकते हैं।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज , आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |