चारधाम यात्रा की तैयारियां जोरों पर
डीएम मयूर दीक्षित ने चारधाम यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को बेहतर अनुभव सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न विभागों द्वारा की जा रही व्यवस्थाओं की जानकारी दी। सड़क सुरक्षा, पेयजल आपूर्ति, खाद्यान्न और फूड...

डीएम मयूर दीक्षित ने कहा कि चारधाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं व यात्रियों को यात्रा के दौरान किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो तथा वे अपने साथ यहां से एक सुखद अनुभव का संदेश अपने साथ लेकर जायें। इसके लिए चारधाम यात्रा को लेकर सड़क, स्वास्थ्य, पेयजल, खाद्यान्न, फूड सेफ्टी, पर्यटन आदि विभागों द्वारा समस्त व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त की जा रही हैं। लोक निर्माण विभाग द्वारा जहां सड़क सुरक्षा को लेकर पैचवर्क के कार्य किये जा रहे हैं, तो खाद्य विभाग एवं पर्यटन विभाग द्वारा होटल व रेस्टोरेंट में रेट लिस्ट लगाने के कार्य किये जा रहे हैं। चारधाम यात्रा को लेकर ईई जल संस्थान प्रशान्त भारद्धाज ने बताया कि जनपद क्षेत्रान्तर्गत यात्रा मार्गों पर सुचारू पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने को लेकर विभाग द्वारा हैण्डपम्पों की कार्य दशा को चैक करने के साथ ही उनके रंग-रोगन कर पेयजल सुचारू किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।