तंबाकू कई घातक रोगों का जनक: डॉ. श्याम
नई टिहरी,संवाददाता। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ़ श्याम विजय ने कहा कि तंबाकू किसी भी प्रकार से लाभदायक नहीं है। कहा कि तंबाकू कई घातक रोगों का जनक है। इ

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ़ श्याम विजय ने कहा कि तंबाकू किसी भी प्रकार से लाभदायक नहीं है। कहा कि तंबाकू कई घातक रोगों का जनक है। इससे हर व्यक्ति को दूर रहना चाहिए। उन्होंने यह बातें मंगलवार को बौराड़ी में स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयोजित राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यशाला में कही। उन्होंने कहा कि तंबाकू के सेवन से स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। इससे हृदय, सांस से संबंधी रोग, मुंह और गले के कैंसर की संभावना बढ़ जाती है। मनोवैज्ञानिक डॉ़ रीना सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से समय-समय सार्वजनिक स्थानों, स्कूलों और कार्यालयों में तंबाकू के सेवन पर रोक लगाने और कम करने के लिए जागरूकता अभियान चलाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।