देहरादून में आधी रात को ट्रांसजेंडरों का 2 घंटे तक हंगामा, बैरियर गिराकर लगाया जाम; पुलिस भी नजर आई बेबस
पुलिस के चेकिंग बैरियर खींचकर सड़क पर गिरा दिए और जाम लगा दिया। आरोप है कि इन्होंने बाइक सवार एक दंपति से भी मारपीट की।
देहरादून में पुलिस के कार रुकवाने पर राजपुर रोड पर देर रात ट्रांसजेंडरों ने जमकर हंगामा किया। आरोपियों ने सड़क पर बैरियर गिराकर जाम लगा दिया। पहले मसूरी डायवर्जन और इसके बाद दिलाराम चौक पर हंगामा किया। इस दौरान कुछ आरोपियों ने पुलिस कर्मियों पर हमले का भी प्रयास किया। राजपुर थाने में खड़े वाहनों में तोड़फोड़ की गई। इस दौरान पुलिस बेबस नजर आई।
गनीमत रही कि देर रात तेज बारिश और ओले गिरे। इसके बाद हंगामा कर रहे ट्रांसडेंजर सड़क से हटे। मामले में रविवार शाम को राजपुर थाने में केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने इनकी कार भी सीज कर दी है। पुलिस के अनुसार, घटना शनिवार देर रात करीब डेढ़ बजे की है। मसूरी डायवर्जन के पास कुछ ट्रांसजेंडर कार से निकले। आरोप है कि इन्होंने आगे चल रही कार को टक्कर मार दी।
दूसरी कार में सवार व्यक्ति ने मसूरी डायवर्जन पर पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने ट्रांसजेंडरों की कार रुकवा ली। आरोप है कि कार से उतरे चार ट्रांसजेंडरों ने हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस के चेकिंग बैरियर खींचकर सड़क पर गिरा दिए और जाम लगा दिया। आरोप है कि इन्होंने बाइक सवार एक दंपति से भी मारपीट की।
काफी देर हंगामे के बाद पुलिस ने किसी तरह यहां से उन्हें रवाना किया। इसके बाद ट्रांसजेंडर दिलाराम चौक पर पहुंचे। यहां बैरियर पर इन्होंने पुलिसकर्मी देखे तो फिर से हंगामा शुरू कर दिया। यहां भी बैरियर खींचकर सड़क पर गिरा दिए। मौके पर जाम लगा दिया।
हंगामे के आगे पुलिस बेबस नजर आई। कुछ देर बाद बारिश और ओले गिरने शुरू हो गए। इसके बाद हंगामा कर रहे ट्रांसजेंडर अपनी कार में सवार होकर फरार हो गए। रविवार को घटनाक्रम का वीडियो दिनभर सोशल मीडिया पर वायरल होता रहा। बाद में पुलिस ने आरोपियों को चिह्नित किया।
दून अस्पताल के बाहर भी पहुंचे, फिर वहां से थाने गए
इसके बाद आरोपी ट्रांसजेंडर दून अस्पताल के पास पहुंचे। यहां भी अस्पताल के बाहर उन्होंने हंगामा किया। इसके बाद आरोपी वापस राजपुर थाने पहुंचे। आरोप है कि राजपुर थाना परिसर में सीज कर खड़े किए गए वाहनों में उन्होंने तोड़फोड़ शुरू कर दी। वाहनों की चाबियां इधर-उधर फेंक दी। किसी तरह पुलिस ने इन्हें समझाया। तब स्थित काबू में आ गई। शनिवार रात करीब दो घंटे से अधिक समय तक इनका हंगामा शहर के अलग-अलग इलाकों में चला।
मुकदमे में चार आरोपी किए गए नामजद
ट्रांसजेंडरों के हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। एसपी सिटी प्रमोद कुमार ने बताया कि ट्रांसजेंडर अलीना खान, सना खान, खुशी और अलेक्शा निवासी कारगी चौक के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने, पुलिस कर्मचारियों पर हमले का प्रयास करने और बवाल से जुड़ी धाराओं में केस दर्ज किया गया। राजपुर थाने में रविवार शाम को यह मुकदमा एएसआई राजकुमार शर्मा की ओर से दर्ज कराया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।