uttarakhand police arrest a girl and her boyfriend for blackmailing people पहले मांगती है लिफ्ट, फिर फंसाती है, बहके तो जीना हराम; ब्लैकमेलर हसीना अरेस्ट, Uttarakhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़uttarakhand police arrest a girl and her boyfriend for blackmailing people

पहले मांगती है लिफ्ट, फिर फंसाती है, बहके तो जीना हराम; ब्लैकमेलर हसीना अरेस्ट

उत्तराखंड में पुलिस ने एक ब्लैकमेलर हसीना और उसके बॉयफ्रेंड को गिरफ्तार किया है। दोनों उत्तर प्रदेश के बिजनौर के रहने वाले हैं। लड़की अनजान लोगों से लिफ्ट लेती थी, फिर प्रेम जाल में फंसाकर अपने बॉयफ्रेंड की मदद से ब्लैकमेल करना शुरू कर देती थी।

Subodh Kumar Mishra लाइव हिन्दुस्तान, वार्ता, देहरादूनMon, 14 April 2025 07:00 PM
share Share
Follow Us on
पहले मांगती है लिफ्ट, फिर फंसाती है, बहके तो जीना हराम; ब्लैकमेलर हसीना अरेस्ट

उत्तराखंड में पुलिस ने एक ब्लैकमेलर हसीना और उसके बॉयफ्रेंड को गिरफ्तार किया है। दोनों उत्तर प्रदेश के बिजनौर के रहने वाले हैं। लड़की अनजान लोगों से लिफ्ट लेती थी, फिर प्रेम जाल में फंसाकर अपने बॉयफ्रेंड की मदद से ब्लैकमेल करना शुरू कर देती थी।

उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल पुलिस ने दोस्ती और प्रेमजाल में फंसाकर लोगों को ब्लैकमेल करने वाली एक शातिर लड़की और उसके बॉयफ्रेंड को गिरफ्तार किया है। दोनों उत्तर प्रदेश के बिजनौर के रहने वाले हैं। पौड़ी के एसपी लोकेश्वर सिंह ने सोमवार को बताया कि रविवार को कोटद्वार निवासी एक आदमी ने कोतवाली में शिकायत दी थी। उसने बताया कि एक लड़की और उसके बॉयफ्रेंड ने उसे रेप केस में फंसाने की धमकी देकर अवैध वसूली की है। उन्होंने बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया।

मामले के खुलासे के लिए गठित पुलिस टीम ने सीआईयू टीम के सहयोग से जानकारी जुटाई। उसके बाद दोनों आरोपियों नवजोत सिंह पुत्र हरविंदर सिंह, निवासी ताहारपुर, थाना नजीबाबाद, जिला- बिजनौर और निधि शर्मा पुत्री हुकम सिंह, निवासी ग्राम प्रेमपुरी, थाना मंडावली, जिला- बिजनौर (उत्तर प्रदेश) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

सिंह ने बताया कि लड़की निधि शर्मा वाहन चालकों से लिफ्ट मांगती है और उनसे दोस्ती कर उन्हें बहलाकर अपने प्रेम प्रसंग में फंसाती है। उसके बाद शारीरिक संबंध बनाने के लिए अपने प्लान के अनुसार उसे कमरे में ले जाती है। इसके बाद, योजनाबद्ध तरीके से उसका बॉयफ्रेंड कमरे में आकर दोनों की आपत्तिजनक हालत में वीडियो बनाता है और फिर ब्लैकमेल कर पैसे वसूलना कर देते हैं।

उन्होंने बताया कि दोनों बेहद शातिर किस्म के ब्लैकमेलर हैं। ये अब तक बड़ी संख्या में लोगों को अपनी साजिश का शिकार बनाकर कर पैसे वसूल चुके हैं। उन्होंने बताया कि दोनों अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।