बड़कोट के होमस्टे मालिकों ने कराया पंजीकरण
यमुना घाटी के बड़कोट में पर्यटन विभाग ने दो दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में दो दर्जन से अधिक होटल और होमस्टे संचालकों ने पंजीकरण कराया। जिला पर्यटन अधिकारी ने बताया कि यात्रा...

पयर्टन विभाग की ओर से यमुना घाटी के बड़कोट में दो दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें दो दर्जन से अधिक होटल और होमस्टे संचालकों ने पंजीकरण कराया। चारधाम यात्रा मार्गों पर स्थित होटल और होमस्टे का पंजीकरण और रूम टैरिफ रेट की अनिवार्यता को लेकर बड़कोट में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर जिला पर्यटन अधिकारी कमल किशोर जोशी ने बताया कि जनपद में 390 होटल और लगभग 150 होमस्टे पंजीकृत हैं। उन्होंने शिविर में लोगों को जानकारी दी, उन्होंने कहा कि यात्रा मार्गों व पर्यटन स्थल मार्गों में स्थित सभी होटल व होमस्टे का पर्यटन विभाग से पंजीकरण कराया जाना अनिवार्य है। ताकि आने वाले तीर्थयात्रियों व पर्यटकों को कोई दिक्कत न हो। उन्होंने कहा कि पर्यटन विभाग समय समय होटल व होमस्टे व्यवसायियों के लिए जागरूकता शिविर के माध्यम से जागरूक करने का कार्य करता है। इधर होटल एवं होमस्टे व्यवसायी का कहना है कि पर्यटन विभाग की भ्रांति प्रदूषण नियंत्रण विभाग, फायर सर्विस विभाग,स्वास्थ्य विभाग एवं राजस्व विभाग भी संयुक्त तौर पर शिविर लगा कर एक ही स्थान पर होटल व होमस्टे से जुड़े लोगों को सुविधा दे तो बेहतर होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।