पुरोला में निष्पक्ष चुनाव के लिए प्रशासन मुस्तैद
- चुनाव से लेकर मतगणना के लिए किए गए पुख्ता इंतजामचुनाव से लेकर मतगणना के लिए किए गए पुख्ता इंतजाम पुरोला,संवाददाता। नगर निकाय चुनाव को शांति पूर्ण

नगर निकाय चुनाव को शांति पूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से संपंन कराने के लिए प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। मंगलवार को सहायक निर्वाचन अधिकारी पुरोला तहसीलदार जिनेंद्र रावत ने चुनाव ड्यूटी में तैनात कर्मियों व राजस्व टीम के साथ नगर पालिका के सात वार्डों में बने मतदेय स्थलों में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही तहसील में बैठक हाल में बनाए गए मतगणना केंद्र का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। कहा कि पुरोला के सात वार्डों में वार्ड 01 आंगनबाड़ी केंद्र पुरोला गांव में 458, 02 बालिका इंटर कालेज 299, 03 प्रावि छाड़ा खड़ में 458, 04 में शिशु मंदिर 745,तथा 05 में तहसील परिसर-1131, 06 प्रावि खाबली सेरा 722 व 07वीआरसी भवन छिबाला 457 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। बताया कि 25 तारीख को मतगणना के लिए चार टेवल लगाई गई है व तीन राउंड में मतगणना होगी। मतगणना स्थल को सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे सहित सभी आवश्यक इंतजाम किए गए हैं। वहीं दूसरी ओर पालिका अध्यक्ष व सभासदों के प्रचार-प्रसार का सड़क से वार्डों तक का शोरगुल मंगलवार शाम पांच बजे थम गया है। वहीं अब भाजपा एवं कांग्रेस समेत तमाम निर्दलीय प्रत्याशियों ने प्रचार-प्रसार को लेकर वार्डों में घर-घर वोट मांगनें का रूख कर दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।