चकराता में तीन दिन से एटीएम बंद, लोग परेशान
छावनी बाजार चकराता के शहीद चौक पर स्थित भारतीय स्टेट बैंक का एटीएम पिछले तीन दिनों से बंद है। इस कारण ग्रामीणों और स्थानीय लोगों को पैसे निकालने में कठिनाई हो रही है। बैंक की छुट्टी और खराब एटीएम ने...
छावनी बाजार चकराता के शहीद चौक पर स्थित भारतीय स्टेट बैंक का एटीएम पिछले तीन दिनों से बंद पड़ा है। एटीएम बंद होने से सैकड़ों ग्रामीणों और स्थानीय लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पिछले तीन दिनों से स्टेट बैंक का एटीएम बंद पड़ा हुआ है। एक तरफ बैंक की छुट्टी और उस पर खराब एटीएम से लोगों की समस्याएं बढ़ गई है। स्थानीय ग्रामीण चमन सिंह चौहान, रंगकर्मी डॉ. नंदलाल भारती, गुलाब सिंह, पूरन सिंह, मदन सिंह आदि लोगों का कहना है कि वह अपने गांव से खरीदारी करने बाजार आए थे। लेकिन एटीएम से पैसे न निकलने से उन्हें समस्या हुई।
कहा कि वह यूपीआई का भी इस्तेमाल नहीं करते हैं। कहा लगातार दो दिन से छावनी बाजार आ रहे हैं। लेकिन एटीएम बंद होने के कारण पैसे नहीं निकल रहे हैं। बताया कि उन्हें उधार लेकर सामान ले जाना पड़ा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।