डीएम के आदेश पर भी नहीं बनी हरिपुर को औद्योगिक क्षेत्र से जोड़ने वाली सड़क
हरिपुर के नगर पंचायत वार्ड नंबर एक में वर्षों से खराब सड़क की स्थिति को लेकर स्थानीय लोगों ने डीएम से शिकायत की। सड़क का निर्माण एक दशक पहले हुआ था, लेकिन अब इसमें बड़े गड्ढे और जलभराव की समस्या है।...

सेलाकुई, संवाददाता। नगर पंचायत वार्ड नंबर एक हरिपुर को औद्योगिक क्षेत्र से जोड़ने वाली सड़क वर्षों से बदहाल स्थिति में है। कई बार शिकायत के बाद भी जब सड़क का निर्माण नहीं हुआ। लोगों ने भाऊवाला में लगे बहुउद्देशीय शिविर में इसकी शिकायत डीएम से की थी। डीएम ने लोनिवि अधिकारियों को तत्काल सड़क निर्माण के निर्देश दिए थे। लेकिन इसके बाद भी आज तक सड़क की मरम्मत नहीं हो पाई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि दस वर्ष पूर्व लोनिवि ने सड़क का निर्माण किया था। लेकिन इसका तीन सौ मीटर हिस्सा कुछ समय बाद ही क्षतिग्रस्त हो गया। सड़क पर वर्तमान में बड़े-बड़े गड्ढे बने हुए हैं। स्थानीय निवासी और राज्य आंदोलनकारी अमित पंवार, सुशील कुमार, बीना देवी ने बताया कि दस साल पहले बनी इस सड़क पर इसके बाद कोई निर्माण कार्य नहीं हुआ है। इस बदहाल सड़क पर आने जाने वाले राहगीर और कंपनी कर्मचारी को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नाली न होने के कारण हमेशा ही सड़क पर पानी बहता रहता है। बरसात के मौसम में तो सड़क पर चलना ही मुश्किल हो जाता है। कई बार इसकी शिकायत की जा चुकी है, लेकिन आज तक सड़क की मरम्मत नहीं हुई। डीएम से शिकायत के बाद लोनिवि ने सर्वे तो किया, लेकिन कई माह बीत जाने के बाद भी आज तक मरम्मत नहीं हुई।
------
सड़क को लेकर निरीक्षण किया जा चुका है। नालिया न होने के कारण सड़क पर पानी इकट्ठा होता है। इससे सड़क पर गड्ढे बन गए हैं। क्षतिग्रस्त सड़क के हिस्से का इस्टीमेट बनाकर सरकार को भेजा गया है। स्वीकृति मिलते ही कार्य आरंभ कर दिया जाएगा।
- आमिर मोहम्मद, जेई, लोक निर्माण विभाग
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।