First Book Fair Celebrated on World Book Day at Kwanoo Inter College अच्छी सोच विकसित करने के लिए अच्छी पुस्तकों का अध्ययन जरूरी : मौर्य, Vikasnagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsVikasnagar NewsFirst Book Fair Celebrated on World Book Day at Kwanoo Inter College

अच्छी सोच विकसित करने के लिए अच्छी पुस्तकों का अध्ययन जरूरी : मौर्य

-राजकीय इंटर कॉलेज क्वानू में पुस्तक मेला आयोजित किया गया गया -मेले में बच्चों को अच्छी पुस्तकों का अध्ययन करने की सलाह दी गई चकराता, संवाददाता। प्रखण

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरWed, 23 April 2025 04:11 PM
share Share
Follow Us on
अच्छी सोच विकसित करने के लिए अच्छी पुस्तकों का अध्ययन जरूरी : मौर्य

प्रखण्ड के राजकीय इंटर कॉलेज क्वानू में मंगलवार विश्व पुस्तक दिवस पर प्रथम पुस्तक मेला आयोजित किया गया। जिसमें प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित पुस्तकों के साथ ही महापुरुषों की जीवनी भी रखी गई। प्रधानाचार्य संजय कुमार मौर्य ने छात्र-छात्राओं को अपने विषय से संबंधित पुस्तकों के साथ-साथ विश्व में घट रही घटनाओं से संबंधित करंट अफेयर्स की पुस्तकें, मैगजीन, अपना लक्ष्य निर्धारित करते हुए उसे प्राप्त करने के लिए सहायक पुस्तकों के निरंतर अध्ययन का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि आपका मस्तिष्क, और व्यवहार उसी प्रकार कार्य करता है जिस प्रकार आप सोचते हैं। इसलिए अच्छी सोच विकसित करने के लिए हमें अच्छी पुस्तकों का अध्ययन करना चाहिए। महापुरुषों की जीवनी, आत्मकथाओं, उनके द्वारा प्रस्तुत किए गए आदर्श पर चलने के लिए सदैव प्रयत्नशील रहना चाहिए। अपने कॅरिअर का चुनाव करते हुए विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपलब्ध साक्षात्कार की पुस्तकें पढ़ने की आदत डालनी चाहिए। व्यक्तित्व विकास के लिए उपयोगी पुस्तकों को निरंतर अपने जीवन में आत्मसात करने का लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए तभी सही रूप में हम आदर्श विद्यार्थी बन सकते हैं।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रवक्ता सत्येंद्र कुमार द्वारा विद्यालय के पुस्तकालय के लिए अपने निजी संसाधन से प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए 30 पुस्तकें दी गई। पुस्तक मेले में राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गबेला के छात्र-छात्राओं ने भी भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन अखिलेश सिंह ने किया। इस दौरान सत्येंद्र कुमार, अनिल पंवार, रमेश कुमार, ओम सिंह चौधरी, अखिलेश सिंह, अनिल नौटियाल, प्रमोद रावत, प्रदीप कोठियाल, प्रमिला जोशी, मृदुला पाण्डेय, मंजरी शर्मा, प्रियंका चौधरी, सुरेंद्र सिंह, सुंदर सिंह भारती, बीजमा देवी, ज्योति आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।