Free Eye Camp Organized by Sri Sathya Sai Seva Samiti in Chakrata निशुल्क शिविर में 46 लोगों के आंखों की जांच की, Vikasnagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsVikasnagar NewsFree Eye Camp Organized by Sri Sathya Sai Seva Samiti in Chakrata

निशुल्क शिविर में 46 लोगों के आंखों की जांच की

चकराता, संवाददाता। श्री सत्य साईं सेवा समिति ओली चकराता के तत्वावधान में विवेकानंद अस्पताल देहरादून

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरSun, 9 March 2025 04:56 PM
share Share
Follow Us on
निशुल्क शिविर में 46 लोगों के आंखों की जांच की

श्री सत्य साईं सेवा समिति ओली चकराता के तत्वावधान में विवेकानंद अस्पताल देहरादून द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चकराता में एक दिवसीय निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 46 लोगों की आंखों की जांच कर दवा वितरित की गई। दस रोगियों को ऑपरेशन के लिए भेजा गया। शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. गौरव भट्ट ने 46 लोगों की आंखों की जांच की। 10 लोगों की आंखों में मोतियाबिंद पाया गया। जिन्हें ऑपरेशन के लिए विवेकानंद हॉस्पिटल देहरादून ले जाया गया है। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए श्री सत्य साईं सेवा समिति के संयोजक सूरज प्रकाश कौल ने शिविर में सहयोग के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चकराता के चिकित्सकों व स्टाफ का आभार प्रकट करते हुए कहा कि लोगों को अपनी आंखों का विशेष ध्यान रखने की बात कही। कहा कि समिति इस तरह के कैंप कई वर्षों से जा रहे हैं 2007 से 2025 तक जौनसार बावर में सैकड़ों कैंप लगाकर कई हजार लोगों की आंखों के निशुल्क ऑपरेशन कराए गए हैं। श्री सत्य साईं सेवा समिति आगे भी इस कार्य के लिए तत्पर रहेंगे। शिविर में सत्य साईं सेवा समिति की को कॉर्डिनेटर सोनिका कौल, सेवादल कोऑर्डिनेटर किशनचंद जोशी, पूर्व प्रधान कुंदन सिंह चौहान, शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।