ग्राम समाज की जमीन से अवैध निर्माण किया ध्वस्त
ग्राम समाज की सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे व निर्माण के खिलाफ तहसील प्रशासन सख्त कदम उठाया है। शंकरपुर में राज्य मानसिक अस्पताल के समीप ग्राम समाज की...

एसडीएम ने दी सख्त हिदायत
शंकरपुर में किया जा रहा था अवैध निर्माण
सेलाकुई। हमारे संवाददाता
ग्राम समाज की जमीन पर अवैध कब्जे और निर्माण के खिलाफ तहसील प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है। शंकरपुर में राज्य मानसिक अस्पताल के समीप ग्राम समाज की सरकारी जमीन पर बड़े पैमाने किये जा रहे अवैध कब्जे की सूचना मिलने पर एसडीएम मय पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचे। अवैध निर्माण को एसडीएम ने पूरी तरह से ध्वस्त करा दिया है। एसडीएम ने चेतावनी दी है कि अवैध निर्माण दोबारा करने पर आरोपियों के खिलाफ विभिन्न आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
शनिवार तड़के एसडीएम विकासनगर सौरभ असवाल को सूचना मिली कि राज्य मानसिक अस्पताल के समीप ग्राम समाज की जमीन पर कुछ लोग बड़े पैमाने पर अवैध कब्जा कर वहां पर निर्माण कार्य करवा रहे हैं।जिस पर एसडीएम और नायब तहसीलदार पंचम सिंह सहित राजस्व विभाग और सहसपुर थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। जहां पर एसडीएम ने ग्राम समाज की जमीन की पहले तो पैमाइश करवाई। पैमाइश के दौरान जिस जगह पर निर्माण कार्य किया जा रहा था वह ग्राम समाज की सरकारी जमीन पाई गयी। जिस पर एसडीएम ने तत्काल तहसील कर्मियों की टीम और मजदूर बुलाकर मौके पर ही अवैध निर्माण को पूरी तरह से ध्वस्त करवा दिया। एसडीएम सौरभ असवाल ने बताया कि ग्राम समाज की सरकारी जमीन पर कहीं भी एक इंच कब्जा नहीं करने दिया जाएगा। यदि उक्त स्थल पर दोबारा अवैध कब्जा कर निर्माण कार्य किया जाता है तो सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।