ओलंपियाड और कक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को नवाजा
चकराता, संवाददाता।जौनसार पब्लिक स्कूल चकराता में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में विद्यालय में आयोजित ओलंपियाड व कक्षाओं में उ

जौनसार पब्लिक स्कूल चकराता में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में विद्यालय में आयोजित ओलंपियाड और कक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को स्मृति चिन्ह, प्रमाण पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। बुधवार को ऑडिटोरियम में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विद्यालय के चेयरमैन ब्रिगेडियर अलीन देब साहा ने परीक्षाओं में 95 प्रतिशत और उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को एकेडमिक एक्सीलेंस अवॉर्ड देकर सम्मानित किया। विद्यालय में आयोजित विभिन्न ओलंपियाड में स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह व सर्टिफिकेट भेंट कर पुरस्कृत किया। पुरस्कार मिलने के बाद बच्चे और उनके अभिभावक खुश नजर आए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ब्रिगेडियर साहा ने कहा कि बच्चों का प्रदर्शन आगे भी ऐसे ही बना रहना चाहिए। कहा कि निश्चित रूप से जौनसार पब्लिक स्कूल का नाम उत्तराखंड में जाना जाएगा। यह उनका प्रयास है कि स्कूल में बच्चों को हर सम्भव सुविधा दी जा सके, जिससे उनकी पढ़ाई अच्छी हो सके। कहा कि शिक्षा की दुनिया में एकेडमिक एक्सीलेंस अवॉर्ड एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। यह अवॉर्ड न केवल बच्चों की मेहनत और समर्पण को पहचानता है, बल्कि उन्हें भविष्य में भी उत्कृष्टता की ओर प्रेरित करता है। कार्यक्रम में पहुंचे अभिभावकों ने भी बच्चों के लिए किए गए प्रयासों की प्रशंसा की अभिभावकों ने कहा कि वर्तमान प्रधानाचार्या लीना साहा के नेतृत्व में विद्यालय के इंफ्रास्ट्रक्चर में अभूतपूर्व कार्य हुए हैं व शिक्षा की व्यवस्था भी मजबूत हुई है। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका निधि नैथानी ने किया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि कर्नल विमल नैथानी, विद्यालय के सेक्रेटरी लेफ्टिनेंट कर्नल अविनाश सिंह, वाइज प्रिंसिपल विजय कुमार, सीमा विग, मोनिका भंडारी, नेहा मोहल, सुनीता चांदना, गायत्री देवी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।