सहसपुर बाजार में चौकीदार रखें व्यापारी
सहसपुर थाना पुलिस ने व्यापारियों के साथ सुरक्षा को लेकर बैठक आयोजित की। एसओ ने व्यापारियों से बाजार में सुरक्षा के लिए चौकीदार रखने को...

सहसपुर थाना पुलिस ने व्यापारियों के साथ सुरक्षा को लेकर बैठक आयोजित की। एसओ ने कहा कि सुबह और शाम को घना कोहरा बाजारों में छाया हुआ है। ऐसे में पुलिस लगातार गश्त कर रही है। सुरक्षा को देखते हुए बाजारों में व्यापारियों की ओर से चौकीदार नियुक्त किए जाएं। जिससे किसी वारदात के होने पर चौकीदार गश्ती पुलिस या थाने को सूचित कर सके।
सहसपुर थाने में आयोजित बैठक में थानाध्यक्ष सहसपुर नरेंद्र गहलावत ने कहा कि बाजार बंद होने के दौरान दुकानों के गल्ले में पैसा कम रखें। क्षेत्र में घूमते अनजान व्यक्तियों की सूचना तत्काल बीट कर्मियों को दें। किरायेदारों का सत्यापन कराया जाए। बैंकों में पैसा जमा करने और निकालते समय सावधानी बरतने और आवश्यकता पड़ने पर पुलिस की सहायता लें। साइबर क्राइम के बारे में भी स्थानीय लोगों और व्यापारियों को जागरूक किया गया। थानाध्यक्ष ने व्यापारियों से यातायात को सुचारू बनाए रखने के लिए भी सुझाव मांगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।