भाई को बचाने गई मां-बेटी से मारपीट
सेलाकुई, संवाददाता। सेलाकुई थाना क्षेत्र में भाई को पिटता देख बचाने गई मां-बेटी से एक युवक ने मारपीट की। साथ ही उन्हें जान से मारने की धमकी की। तहरीर

सेलाकुई थाना क्षेत्र में भाई को पिटता देख उसे बचाने गई मां-बेटी से एक युवक ने मारपीट की। साथ ही उन्हें जान से मारने की धमकी की। तहरीर के बाद पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष सेलाकुई पीडी भट्ट ने बताया कि प्रियांशी पुत्री अनीता, छोटेलाल निवासी शिव मंदिर पीठ वाली गली सेलाकुई ने तहरीर दी है। बताया कि रविवार को वह और उसकी मां सेलाकुई बाजार से घर की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान उन्होंने देखा कि कुछ लोग उसके भाई से मारपीट कर रहे थे। उसकी मां ने बीच-बचाव किया तो अरमान नाम के लड़के ने चलती बाइक से उसके भाई को खींचकर गिरा दिया। जब उन्होंने विरोध किया तो आरोपी ने उनके साथ गाली गलौज व हाथापाई शुरू कर दी। उसके भाई को उठाने और उन्हें जान से मारने की धमकी दी। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।