डाकपत्थर-देहरादून रूट की बसों में यात्रियों को नहीं दिया जा रहा टिकट
विकासनगर, संवाददाता।डाकपत्थर-देहरादून रूट पर सवारियों को टिकट नहीं मिल रहा है। सवारियों के टिकट मांगने पर परिचालक आंखे तरेर रहे हैं। इ

डाकपत्थर-देहरादून रूट पर सवारियों को टिकट नहीं मिल रहा है। सवारियों के टिकट मांगने पर परिचालक आंखें तरेर रहे हैं। इतना ही नहीं बस से नीचे उतारने की धमकी देने से भी गुरेज नहीं किया जा रहा है। लिहाजा यात्री भी टिकट नहीं मांगने में ही भलाई समझ रहे हैं। मंगलवार शाम ढकरानी निवासी मोहसिन, बिन्हार निवासी सुरेश तोमर ने बताया कि वह देहरादून से डाकपत्थर रूट की बस में सवार हुए। परिचालक ने उनसे किराया लिया, लेकिन टिकट नहीं दिया। टिकट मांगने पर कहा गया जितना समय एक टिकट काटने में लगता है उतने समय में दस सवारियों से किराया वसूल लेते हैं। ऐसा नहीं कि डाकपत्थर-देहरादून रूट की बस में टिकट नहीं दिए जाने की शिकायत पहली बार किसी ने की हो। यहां से हर रोज काम के सिलसिले में देहरादून जाने वाले लोग अक्सर यह शिकायत करते रहते हैं। लोगों का कहना कि किसी भी यात्री को टिकट नहीं दिया जाता है। बता दें, डाकपत्थर-देहरादून रूट पर प्रति दिन डेढ़ सौ से अधिक बसों का संचालन होता है, जिनमें हजारों यात्री सफर करते हैं। इन बसों में सफर करने वाले अधिकांश नौकरी पेशा लोग और छात्र-छात्राएं होते हैं, जो प्रतिदिन देहरादून आना जाना करते हैं। प्रत्येक दिन सफर करने के कारण यात्री परिचालक से टिकट के लिए बहस नहीं करते हैं, लेकिन बिना टिकट हर दिन यात्रा करना उनके लिए भी सुरक्षित नहीं होता है। कोई दुर्घटना होने पर यात्री बस में सफर करने के प्रमाण के तौर पर टिकट भी नहीं दिखा सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।