Protests Erupt in Herbertpur Over Cow Remains Found in Yamuna River गोवंश के अवशेष मिलने पर हरबर्टपु़र में हंगामा, बाजार बंद कराया, Vikasnagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsVikasnagar NewsProtests Erupt in Herbertpur Over Cow Remains Found in Yamuna River

गोवंश के अवशेष मिलने पर हरबर्टपु़र में हंगामा, बाजार बंद कराया

ढालीपुर स्थित यमुना नदी में पड़े मिले गोवंश के चार अवशेष हिन्दूवादी संगठनों के कार्यकर्ता

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरMon, 31 March 2025 07:28 PM
share Share
Follow Us on
गोवंश के अवशेष मिलने पर हरबर्टपु़र में हंगामा, बाजार बंद कराया

ढालीपुर स्थित यमुना नदी में चार गोवंश के अवशेष मिलने पर हरबर्टपुर में जमकर हंगामा हुआ। विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल और अन्य हिन्दूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने नदी से अवशेष लाकर हरबर्टपुर चौक पर रख दिए और वहां जाम लगाकर प्रदर्शन करने लगे। ईद के त्योहार के दिन माहौल खराब न हो इसलिए एसपी विकासनगर रेनू लोहानी सहित कैंट, प्रेमनगर, सेलाकुई, सहसपुर से भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश की। शांत होने के बजाए प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी करते हुए हरबर्टपुर बाजार बंद कर दिया। हंगामा बढ़ता देख पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर किया। देर शाम एसएसपी अजय सिंह ने भी हरबर्टपुर और जहां अवशेष मिले वहां का निरीक्षण किया। हिन्दूवादी संगठनों की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ढालीपुर स्थित यमुना नदी में विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को गोवंश के अवशेष मिलने की सूचना मिली। जिसके बाद कार्यकर्ता अवशेषों को एकत्रित कर हरबर्टपुर ले आए। यह खबर आसपास के क्षेत्रों में फैल गई। बड़ी संख्या में कार्यकर्ता हरबर्टपुर पहुंच गए। कार्यकर्ताओं ने अवशेष सड़क पर रखकर चौक पर जाम लगा दिया। गोवंश के अवशेष मिलने और हिन्दूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं के हरबर्टपुर में एकत्रित होने की सूचना पर पुलिस के भी हाथ-पांव भी फूल गए। सूचना पर कोतवाली विकासनगर और आसपास के चौकियों के साथ पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। करीब दो घंटे तक चौक पर हंगामा होता रहा। त्योहार पर बबाल होने के आंशका के मद्देनजर एसपी ग्रामीण रेनू लोहानी, एसडीएम विकासनगर विनोद कुमार, सीओ विकासनगर भाष्कर लाल शाह सहित कैंट कोतवाली, प्रेमनगर थाना, सेलाकुई, सहसपुर से भी भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माने। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि वर्तमान में नवरात्र चल रहे हैं। ऐसे में गोवंश के अवशेष मिलने का मतलब है कि जानबूझ कर हिन्दू भावनाओं को ठेस पहुंचाना। उन्होंने आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने व्यापार मंडल के सहयोग से हरबर्टपुर बाजार भी बंद करवा दिया। करीब दो घंटे तक हरबर्टपुर में हंगामा चलता रहा। बाद में पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर किया। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि दो दिन के अंदर अगर आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो हरबर्टपुर के साथ ही विकासनगर में भी जाम लगाया जाएगा। प्रदर्शनकारियों में विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल, सहयोग रक्षा सेवा संगठन, वैदिक मिशन, काली सेना के कुलदीप सैनी, रोहित साहू, विनोद रावत, रमेश, शेखर, दीप, विशाल, आयुष, पंकज बिष्ट, प्रदीप, शुभम, सकलानी, यश, विराट सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।