Residents Demand Complete Sewage Line Installation in Arya Samaj Ward आर्य समाज वार्ड के पूरे हिस्से में बिछाई जाए सीवर लाइन, Vikasnagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsVikasnagar NewsResidents Demand Complete Sewage Line Installation in Arya Samaj Ward

आर्य समाज वार्ड के पूरे हिस्से में बिछाई जाए सीवर लाइन

नगर पालिका क्षेत्र के आर्य समाज वार्ड निवासियों ने सीवरेज निर्माण की कार्यदाई संस्था से से पूरे वार्ड में सीवर लाइन बिछाने की मांग की है।

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरTue, 29 April 2025 07:14 PM
share Share
Follow Us on
आर्य समाज वार्ड के पूरे हिस्से में बिछाई जाए सीवर लाइन

नगर पालिका क्षेत्र के आर्य समाज वार्ड निवासियों ने सीवरेज निर्माण की कार्यदाई संस्था से पूरे वार्ड में सीवर लाइन बिछाने की मांग की है। मंगलवार को इस आशय का ज्ञापन लोगों ने कार्यदाई संस्था ईएमएस के प्रोजेक्ट मैनेजर को सौंपा। ईएमएस के कैनाल रोड स्थित कार्यालय पहुंचे आर्य समाज वार्ड के लोगों का नेतृत्व कर रहे सभासद सबल सहरावत ने कहा कि उनके वार्ड का एक बड़ा क्षेत्र सीवर लाइन से वंचित रखा गया है। जिससे आधी आबादी इस सुविधा से वंचित हो रही है। कहा कि नगर में सीवरेज योजना के लिए 535 करोड़ का बजट स्वीकृत हुआ है। भारी भरकम बजट मुहैया होने के बावजूद शहर के कुछ हिस्सों को योजना से वंचित रखा जाना न्याय संगत नहीं है। कहा कि सात दशक बाद शहर के लिए यह योजना स्वीकृत हुई है, लिहाजा पूरे क्षेत्र में लोगों को योजना का लाभ मिले। आधे शहर में सीवर लाइन नहीं बिछाया जाना जनता को धोखा दिए जाना है। उन्होंने प्रोजेक्ट मैनेजर से पूरे वार्ड में सीवर लाइन बिछाने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।