सेलाकुई पुलिस ने पांच लाख की स्मैक पकड़ी
-आरोपी कब्जे से लगभग लाख कीमत की 15.33 ग्राम स्मैक हुई बरामद15.33 ग्राम स्मैक हुई बरामद -आरोपी औद्योगिक क्षेत्र में कार्यरत श्रमिकों को करता था टारगेट

सेलाकुई पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से लगभग पांच लाख कीमत की 15.33 ग्राम स्मैक बरामद की गई है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष सेलाकुई पीड़ी भट्ट ने बताया कि ड्रग फ्री देवभूमि के विजन को साकार करने लिए एसएसपी के निर्देश पर थाना क्षेत्र में लगातार चेकिंग की जा रही है। मंगलवार रात को थाना पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान मुखबिर की सूचना पर धूलकोट तिराहे के पास से एक आरोपी प्रियांशु पाल पुत्र नंदराम निवासी लखीमपुर खीरी हाल निवासी निगम रोड, खैरी गेट सेलाकुई को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह मूलरूप से लखीमपुर खीरी का रहने वाला है। वह वर्तमान में खैरी गेट के पास किराये पर रहता है। वह ई-रिक्शा चलाने का कार्य करता है तथा स्वंय भी नशे का आदी है। अपने नशे की आवश्यकताओं तथा अन्य खर्चों की पूर्ति करने के लिए वह स्मैक को अलग-अलग स्थानों से खरीदकर लाता है। जिसे वह सेलाकुई के आसपास औद्योगिक क्षेत्र में कार्यरत मजदूरों को बेचता है और काफी मुनाफा कमाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।