Workers should not be forced to undergo corona test श्रमिकों का जबरन कोरोना टेस्ट न कराया जाए, Vikasnagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsVikasnagar NewsWorkers should not be forced to undergo corona test

श्रमिकों का जबरन कोरोना टेस्ट न कराया जाए

उत्तराखंड वेल्फेयर एसोसिएशन ने कंपनियों में कार्यरत श्रमिकों का जबरन कोरोना टेस्ट कराये जाने का विरोध किया है। एसोसिएशन ने कहा कि कंपनियां पहले ही श्रमिकों की कमी से जूझ रही...

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरSun, 13 Sep 2020 08:11 PM
share Share
Follow Us on
श्रमिकों का जबरन कोरोना टेस्ट न कराया जाए

उत्तराखंड वेल्फेयर एसोसिएशन ने कंपनियों में कार्यरत श्रमिकों का जबरन कोरोना टेस्ट कराये जाने का विरोध किया है। एसोसिएशन ने कहा कि कंपनियां पहले ही श्रमिकों की कमी से जूझ रही हैं। श्रमिकों की कमी के चलते कंपनियों में उत्पादन नहीं बढ़ पा रहा है। ऐसे में श्रमिकों का जबरन टेस्ट न कराया जाए।

एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि कुछ समय पहले डीएम देहरादून ने फैक्ट्रियों में कार्यरत दस प्रतिशत कर्मियों के कोरोना टेस्ट कराने के कंपनियों को निर्देश दिए। लेकिन श्रमिकों ने कोरोना टेस्ट कराने का विरोध किया है। ऐसे में जबरन टेस्ट कराने पर श्रमिकों ने कंपनियों में आना बंद कर दिया है। जिससे सीधा नुकसान कंपनियों को हो रहा है। कहा कि कोविड-19 के कारण पहले ही कंपनियां आर्थिक नुकसान उठा रही हैं। ऐसे में कंपनियों में जबरन टेस्ट कराने से कंपनियों को हानि हो रही है। जितेंद्र कुमार ने जिला प्रशासन से कोरोना टेस्ट न कराने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।