बुरास्टी जंगल में आग लगाने का आरोपी गिरफ्तार
चकराता तहसील क्षेत्र के रिखनाड़ रेंज के अंतर्गत बुरास्टी गांव में जंगल आग लगाने वाले युवक को राजस्व पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से

चकराता तहसील क्षेत्र के रिखनाड़ रेंज के अंतर्गत बुरास्टी गांव में जंगल में आग लगाने वाले युवक को राजस्व पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से आरोपी को जमानत दे दी गई है। शुक्रवार और शनिवार मध्य रात्रि रिखनाड रेंज के बुरास्टी गांव के समीप स्थित जंगल में शरारती तत्वों ने आग लगा दी थी। वन विभाग व स्थानीय लोगों के अथक प्रयास के बाद रविवार दोपहर बाद तक आग पर काबू पाया गया था। जिसके बाद वन दरोगा मायाराम नेगी की तहरीर पर मंगल सिंह पुत्र चन्द्र बहादुर निवासी बुरास्टी जस्टा के विरुद्ध धारा 326 एफबीएनएस में मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसके बाद राजस्व विभाग द्वारा टीम गठित कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से आरोपी को जमानत पर रिहा कर दिया गया है। राजस्व विभाग की टीम में पटवारी खबौ मीनाक्षी शाह, पटवारी क्वासी सुरेश जिनाटा, पटवारी मानथात जयालाल शर्मा, पी आर डी जवान जयपाल शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।