दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर जंगली हाथी की धमक, VIDEO में देखें कैसे पार किया ट्रैफिक सिग्नल
वायरल वीडियो में साफ तौर से देखा जा रहा है कि हाथी हाइवे पर चल रहा है। हाथी को देखकर वहां जाम की स्थिति बन गई। इस दौरान कई लोग हाथी की वीडियो बनाते हुए दिखाई दे रहे हैं।

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में हाथियों का आंतक थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार दोपहर को एक जंगली हाथी दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर आ धमका। हाथी को बीच सड़क पर देखते ही लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई। हाथी का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
हरिद्वार रुड़की हाईवे पर रानीपुर झाल के पास ट्रैफिक सिग्नल पर अचानक जंगली हाथी आ धमका। जंगली हाथी को देखकर लोगों ने कारों, टू-व्हीलरों पर जोरदार ब्रेक लगाकर अपनी जान बचाई।
हाईवे पर गाड़ियों का संचालन थम गया जबकि कई लोगों में अफरा तफरी मच गई। हालांकि, जंगली हाथी ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया। हाईवे और काफी देर तक चहलकदमी करने के बाद जंगली हाथी वापस जंगल की ओर चला गया।
सोशल मीडिया पर हाथी का वीडियो तेजी वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में साफ तौर से देखा जा रहा है कि हाथी हाइवे पर चल रहा है। हाथी को देखकर वहां जाम की स्थिति बन गई। इस दौरान कई लोग हाथी की वीडियो बनाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
आपको बता दें कि इससे पहले भी कई बार जंगली हाथी को हरिद्वार के रिहायशी इलाकों में देखा गया है। वहीं हाथी के हाईवे पर आने की जानकारी मिलने पर पहुंची वन विभाग की टीम ने हाथी को जंगल की ओर खदेड़ दिया।
रेंज अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि हाथी को आबादी में घुसने से रोकने के लिए गश्ति दल को अलर्ट किया गया है। स्थाई समाधान के लिए अधिकारियों को पत्र भी लिखा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।