Gehlot bumper job gift on Diwali there will be 60 thousand recruitments in Rajasthan Education Department दिवाली पर गहलोत का बंपर नौकरी गिफ्ट, राजस्थान शिक्षा विभाग में 60 हजार भर्तियां होंगी
Hindi Newsवीडियो गैलरीकरियरदिवाली पर गहलोत का बंपर नौकरी गिफ्ट, राजस्थान शिक्षा विभाग में 60 हजार भर्तियां होंगी

दिवाली पर गहलोत का बंपर नौकरी गिफ्ट, राजस्थान शिक्षा विभाग में 60 हजार भर्तियां होंगी

Vinit Tiwariलाइव हिन्दुस्तान, New DelhiWed, 3 Nov 2021 12:07 PM

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को राज्य के लिए बड़ा दिवाली गिफ्ट दिया. राज्य में स्कूली शिक्षा को उन्नत और मजबूत करने के लिए कई बड़ी घोषणाएं की. सीएम गहलोत ने कहा कि स्कूल शिक्षा विभाग में 60 हजार विभिन्न पदों पर भर्ती की जायेंगी इतना ही नहीं सीएम ने 626 स्कूलों का विस्तार करने भी घोषणा की. सीएम ने कहा कि अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा के प्रति लोगों के उत्साह को देखते हुए शहरों में महात्मा गांधी के स्कूलों की संख्या बढ़ाने के लिए एक सर्वेक्षण किया जाएगा और आवश्यकतानुसार अंग्रेजी माध्यम के और स्कूल खोले...