गाजा में कई महीनों से जारी भीषण सैन्य संघर्ष और रक्तपात के बाद इज़रायल ने हमास को एक नई युद्धविराम-बंधक रिहाई डील का प्रस्ताव भेजा है और अब वह उसके जवाब का इंतज़ार कर रहा है। इस बार उम्मीद की जा रही है कि मिस्र, क़तर और अमेरिका की मध्यस्थता से यह बातचीत किसी ठोस नतीजे तक पहुंच सकती है