Major US airstrike in Yemens capital Sana how many deaths US Attack on Houthis: Yemen की राजधानी Sana में अमेरिका का बड़ा हवाई हमला, कितनी मौतें?
Hindi Newsवीडियो गैलरीUS Attack on Houthis: Yemen की राजधानी Sana में अमेरिका का बड़ा हवाई हमला, कितनी मौतें?

US Attack on Houthis: Yemen की राजधानी Sana में अमेरिका का बड़ा हवाई हमला, कितनी मौतें?

Heenaलाइव हिन्दुस्तानMon, 21 April 2025 10:53 PM

यमन में अमेरिका द्वारा किए जा रहे लगातार हवाई हमलों ने एक बार फिर राजधानी सना को दहला दिया है। सोमवार को हूती विद्रोहियों ने दावा किया कि अमेरिकी हवाई हमलों में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई है और 30 से अधिक लोग घायल हुए हैं। यह हमला सना के व्यस्त फरवा बाज़ार को निशाना बनाकर किया गया है।