Former BJP MLA Rajesh Kumar Mishra passed 12th in 55 years wants to serve the poor BJP के पूर्व विधायक Rajesh Kumar Mishra ने 55 साल में पास की बारहवीं, करना चाहते हैं गरीबों की सेवा
Hindi Newsवीडियो गैलरीउत्तर प्रदेशBJP के पूर्व विधायक Rajesh Kumar Mishra ने 55 साल में पास की बारहवीं, करना चाहते हैं गरीबों की सेवा

BJP के पूर्व विधायक Rajesh Kumar Mishra ने 55 साल में पास की बारहवीं, करना चाहते हैं गरीबों की सेवा

Vinesh Dixitलाइव हिन्दुस्तान, Bareilly Thu, 27 April 2023 02:26 PM

उत्तर प्रदेश में बरेली के बिथरी चैनपुर के पूर्व भाजपा विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल इंटर की परीक्षा में सेकंड डिवीजन पास हो गए। लोग उनके घर पर मिठाइयां लेकर पहुंच रहे हैं। लेकिन पूर्व विधायक पास पास होने पर खुश नहीं है। पूर्व विधायक का कहना है कि तीन विषयों में कम आए नंबर हैं। कॉपी दोबारा चेक कराएंगे। हालांकि वे अपना वकील बनने और आगे की एलएलबी की पढ़ाई जरूर कर सकेंगे।