Karnataka Bengaluru Unusual park rules viral ignited discussion on social media जॉगिंग करना मना, चलने के लिए भी कायदा; इस पार्क के अजूबे नियमों को देख सोच में पड़े लोग, Viral-news Hindi News - Hindustan
Hindi Newsवायरल न्यूज़ Karnataka Bengaluru Unusual park rules viral ignited discussion on social media

जॉगिंग करना मना, चलने के लिए भी कायदा; इस पार्क के अजूबे नियमों को देख सोच में पड़े लोग

  • बेंगलुरु के एक पार्क का एक पोस्टर इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बन गया है। इसकी वजह है इस पोस्टर पर लिखे अजीबोगरीब नियम। लोगों को इसके पीछे कोई तर्क ही नहीं दिख रहा है।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तानMon, 17 March 2025 10:40 AM
share Share
Follow Us on
जॉगिंग करना मना, चलने के लिए भी कायदा; इस पार्क के अजूबे नियमों को देख सोच में पड़े लोग

लोगों को अक्सर अच्छी सेहत के लिए व्यायाम और कसरत करने की सलाह दी जाती है और महानगरों में लोग कसरत और मॉर्निंग वॉक के लिए नजदीकी पार्क का रुख करते हैं। लेकिन क्या हो अगर आपको पता चले कि आप पार्क में जॉगिंग नहीं कर सकते। यही नहीं आपको यहां चलने के लिए भी एक नियम कानून फॉलो करना हो? कर्नाटक के बेंगलुरु से एक ऐसा ही मामला सामने आया है। बेंगलुरु के एक पार्क का पोस्टर इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरस हो रहा है। लोग इस पार्क के नियमों को देख कर हैरान हैं।

कथित तौर पर यह पोस्टर बेंगलुरु के इंदिरानगर पार्क का है जिसे एक यूजर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। पार्क के पोस्टर में कई तरह के कायदे लिखे हुए हैं। इनमें से एक है जॉगिंग करने की मनाही। वहीं अन्य नियमों की बात करें तो किसी भी तरह की गेमिंग गतिविधि पर रोक लगाई गई। सबसे हैरानी वाला नियम है कि लोग सिर्फ एक ही दिशा में चल सकते हैं। वायरल साइनबोर्ड में हिदायत दी गई है कि पार्क में लोग सिर्फ घड़ी की दिशा में ही चल सकते हैं।

मामला सामने आने के बाद लोग इस पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने हैरान होते हुए लिखा, "आप मजाक कर रहे हैं, है न? इंदिरानगर पार्क में जॉगिंग नहीं? आगे क्या होगा? पार्कों में कोई वेस्टर्न कपड़े नहीं? पार्क में जॉगिंग करने से क्या दिक्कत है?" वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, "सार्वजनिक जगहों की कमी बेंगलुरु में एक समस्या है, लेकिन एक और समस्या जिसके बारे में बात नहीं होती, वह है इस तरह की मॉरल पुलिसिंग।” एक अन्य यूजर ने लिखा, "आश्चर्य है, कोई अचानक एंटी क्लॉक वाइस जॉगिंग शुरू कर दे तो क्या होगा?”

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।